मेरठ: सोना चांदी के दाम में हुआ बदलाव, क्या है आज का भाव, सब्जी मंडी थोक रेट
- मेरठ सर्राफा बाजार में नौ अक्टूबर को सोना के भाव में तेजी आने से लोगों के चहरों पर निराशा झलकने लगने लगी है. नौ अक्टूबर को सोने की कीमत 10 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए जबकि चांदी के रेट में भी बढ़त दर्ज की गई.
_1601446903947_1601446916641_1602222277795.jpeg)
मेरठ में सोने के भाव में उछाल व चांदी के भाव में नौ अक्टूबर को दर्ज हुई उछाल.
सोने की डिमांड बढ़ने से मेरठ सर्राफा बाजार में सोना के भाव बढ़ गए हैं. नौ अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 480 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट भी बढ़ने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
मेरठ सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव बढ़त के साथ खुले. जब कि चांदी 61000 पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 480 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 53340 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो 800 रुपये बढ़त दर्ज की गई. इसी प्रकार सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 53340 रुपये तोला पर खुला. चांदी 61000 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे पर निराशा देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 480 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 48900 रुपये हो गई है. वहीं बढ़ी कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
मंडी में आज के थोक भाव इस प्रकार है
हरा केला- 13 से 14 रुपये किलो
भिंडी- 14 से 15 रुपये किलो
लौकी-9 से 10 रुपये किलो
बैंगन-6 से 7 रुपये किलो
पत्ता गोभी- 16 से 17 रुपये किलो
फूलगोभी- 22 से 24 रुपये किलो
अरबी-18 से 19 रुपये किलो
ककड़ी (खीरा)- 15 से 16 रुपये किलो
हरी मिर्च- 25 से 27 रुपये किलो
प्याज- 32 से 34 रुपये किलो
आलू- 24 से 26 रुपये किलो
कद्दू- 9 से 10 रुपये किलो
अन्य खबरें
बीजेपी नेता के 'रिया चक्रवर्ती' बुलाने पर भड़की महिला, दोनों के बीच हुई हाथापाई
रालोद की लोकतंत्र बचाओ रैली में उमड़ी भारी भीड़, मंच पर पहुंचे जयंत चौधरी
मेरठ सर्राफा बाजार में सोना चांदी की रफ्तार थमी, आज का सब्जी मंडी भाव
मेरठ सेफ सिटी पर कमिश्नर के निर्देश- चौराहों और बाजारों पर लगें पिंक बूथ-CCTV