CCSU Admission 2020: पहली मेरिट से कॉलेजों में 25 हजार स्टूडेंट्स का एडमिशन
- मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा जारी पहली मेरिट लिस्ट से 25 हजार छात्र-छात्राओं ने कॉलेजों में एडमिशन लिया हैं. अकेले आठ हजार छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया हैं.

मेरठ. मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद मंगलवार शाम तक 25 हजार स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया हैं. इनमें चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी कॉलेज शामिल है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि यूनिवर्सिटी में मंगलवार को अकेले आठ हजार छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया हैं. अभी जारी की गई इस मेरिट लिस्ट से अगले तीन दिन तक एडमिशन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों में एडमिशन का आंकड़ा 40 हजार तक पहुंच सकता है.
मेरठ: छापेमारी में बिजली चोरी के 14 मामले पकड़े, 394 बकायेदारों के कनेक्शन काटे
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बताया कि एडमिशन के लिए अगली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, दो दिन में यूनिवर्सिटी में कुल 25 हजार 35 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया हैं.
मेरठ: बकाया बिल वसूलने गई टीम पर पथराव, जान से मारने की धमकी, विभाग ने की शिकायत
बीए में 8544, बीकॉम में 3744, गणित में 907, सांख्यिकी में 49, बॉयोलॉजी में 1324, बीएससी एजी में 325, बीबीए में 3261, बीसीए में 2956 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया हैं. मेरठ शहर के कनोहरलाल कॉलेज में 73 , आरजी में 62, , आईएन कॉलेज में 216, शहीद मंगल पांडे कॉलेज में 14 एडमिशन हो चुके हैं. मेरठ कॉलेज में 288 और डीएन कॉलेज में 55 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया हैं. हालांकि, डीएन और मेरठ कॉलेज में एडमिशन हुए छात्रों की जानकारी यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर अभी तक अपलोड नहीं हुआ हैं.
अन्य खबरें
मेरठ: छापेमारी में बिजली चोरी के 14 मामले पकड़े, 394 बकायेदारों के कनेक्शन काटे
मेरठ: बकाया बिल वसूलने गई टीम पर पथराव, जान से मारने की धमकी, विभाग ने की शिकायत
मेरठ डाक विभाग का विशेष अभियान, इन जगहों पर आधार कार्ड में आज होगा सुधार
मेरठ: तेल माफिया और टैंकर मालिक के बीच सरेआम चलीं गोलियां, देर से पहुंची पुलिस