मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 20 अगस्त से होगी परीक्षा

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Aug 2020, 11:52 AM IST
  • यूजीसी की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को अंतिम वर्ष की परीक्षा सितंबर तक कराने के निर्देश.चार से पांच दिन में परीक्षा कार्यक्रम तय कर लिया जाएगा.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 20 अगस्त में स्नातक व परास्नातक की परीक्षा कराए जाने की तैयारी चल रही है. जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद स्नातक व परास्नातक के छात्र अपनी परीक्षाएं दे सकेंगे.

चौधरी चरण सिंह विवि से जुड़े कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में करीब एक लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं.

इस बाबत कुलपति का कहना है कि हमारे छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर तैयार हैं. 20 अगस्त से परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है. चार से पांच दिन में परीक्षा कार्यक्रम तय कर लिया जाएगा.

यूजीसी की ओर से सभी विश्वविद्यालयों को अंतिम वर्ष की परीक्षा सितंबर तक कराने को कहा गया है.

इसके बाद सीसीएसयू परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. विवि में करीब साढ़े चार लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को बगैर परीक्षा के प्रोन्नत किया जाना है. 16 अगस्त के बाद से प्रोन्नत छात्रों का रिजल्ट निकलना शुरू हो जाएगा. शेष जिन विषयों की परीक्षा होने वाली है. उसके लिए विवि को एक महीने का समय चाहिए.

विवि ने स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष में प्रश्नपत्रों को कम कर दिया है. स्नातक अंतिम वर्ष में डेढ़ घंटे का पेपर होगा, जबकि परास्नातक अंतिम वर्ष में दो घंटे का पेपर होगा.

उधर, सर छोटूराम इंजीनियरिग कॉलेज में बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों को एकेटीयू के पैटर्न पर दो घंटे बहुविकल्पीय आधारित परीक्षा देने होंगे. कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा का कहना है कि नौ अगस्त को बीएड की प्रवेश परीक्षा हो गई है. इसके बाद विवि की परीक्षा को लेकर तैयारी है. 20 अगस्त से परीक्षा कार्यक्रम तय करने की योजना बनाई जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें