मेरठ कमिश्नर का आदेश- 600 की जगह 400 रुपए में भरा जाए ऑक्सीजन सिलेंडर

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th May 2021, 3:21 PM IST
  • मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि अब ऑक्सीजन सिलेंडर 600 रुपए की जगह 400 रुपए में भरे जाएगे. बुधवार को कमिश्नर सुरेंद्र सिंह नवभारत विद्यापीठ इंटर कालेज में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. 
मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह के आदेश के बाद 600 की बजाए 400 में भरा जाएगा ऑक्सीजन सिलेंडर

मेरठ: मेरठ के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने बुधवार को शहरे के ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा, कि कि अब ऑक्सीजन सिलेंडर 600 रुपए की जगह 400 रुपए में रिफिल किए जाएंगे. यदि कोई इससे ज्यादा रकम वसूलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. पुलिस कमिश्नर ने यह आदेश सभी ज़िलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों और सीएमओ के साथ हुई वर्चुअल बैठक के बाद लिया.

देशभर में बढ़े कोरोना संक्रमण के कारण कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. बुधवार को मेरठ के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने ऑक्सीजन सिलेंडर संग्रह-वितरण केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने कहा, जो भी हॉस्पिटल जो ऑक्सीजन न होना कहकर मरीजों के परिजनों को केंद्रों पर भेज रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हर समय रिफिल केंद्रों पर 40 से 45 ऑक्सीजन भरे सिलेंडर हर समय स्टाक में रहने चाहिए.

मेरठ में शवों से कफन को उतारकर बाजार में बेच रहे लोग, शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने एसडीएम सदर से कहा कि समय-समय पर हास्पिटल से ऑक्सीजन की जानकारी ली जाए. इसके अलावा नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि एक रजिस्टर बनवाएं, जिस पर यह रिकार्ड रखें कि कौन सा हास्पिटल हैं, जो ऑक्सीजन न होने की बात कहकर इन रिफिंल सेंटर पर कोविड मरीजों के परिजनों को भेजा रहा है. ऐसे अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

मेरठ: यूपी का पहला पुलिस कोविड अस्पताल तैयार, 30 बेड, ऑक्सीजन समेत कई सुविधा

SBI Recruitment: एसबीआई बैंक में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे होगा आवेदन

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें