मेरठ: चित्र प्रदर्शनी लगाकर कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया

Smart News Team, Last updated: Thu, 13th Aug 2020, 9:53 PM IST
  • उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित आजादी मेरा अभिमान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम. मेरठ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बच्चा पार्क में सेल्फी खींचो कार्यक्रम आयोजित किया.
मेरठ

मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने विभिन्न तरीकों से स्वतंत्रता की लड़ाई में भाग लेने वाले सेनानियों श्रद्धांजलि दी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित आजादी मेरा अभिमान के तहत बुधवार को चौथे दिन आजादी की लड़ाई के नायकों के फोटो की प्रदर्शनी लगाई गई.

इसके अलावा मेरठ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बच्चा पार्क में सेल्फी खींचो कार्यक्रम आयोजित किया. चित्र प्रदर्शनी में लोगों ने अलग-अलग क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की फोटो लगाई. इसके बाद सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

कार्यकर्ताओं ने कहा इससे लोगों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धा का भाव जागृत होगा. साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावना जगेगी.

युगांश राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाएगा. कार्यक्रम में युगांश राणा, विजय शर्मा, आमिर रजा, अजय शर्मा, सलीम अख्तर, देवेन्द्र राणा, सुशील सैनी, शुभम भाटी, मुकेश गुप्ता, अंसार अहमद, मासूम असगर, उजैफ गाजी व सलमान कुरैशी आदि उपस्थित रहे.

वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एनएसयूआई कार्यकर्ता ने महापुरुषों को याद किया. इस अवसर पर अवनीश काजला, रोहित राणा, नितीश भारद्वाज, सूर्यांश तोमर, अल्तमस त्यागी व राकेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें