मेरठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति की प्रतियां जलाई, जमकर किया विरोध

Smart News Team, Last updated: Sun, 6th Sep 2020, 2:49 PM IST
  • कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रतियां जलाकर विरोध किया. कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने कार्यकर्ताओं से देश भर में शिक्षक दिवस पर नई शिक्षा नीति का विरोध करने के लिए कहा था. उसी के तहत विरोध हुआ.
कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रतियां जलाई.

मेरठ. रविवार को मेरठ के लोहियानगर कैंप में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति का विरोध किया. विरोध के रुप में नई शिक्षा नीति की प्रतियों को जलाकर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया. 

कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बताया कि नई शिक्षा नीति में कुछ खामियां है. नई शिक्षा नीति छात्र हित में नहीं है. साथ ही इस नीति के तहत शिक्षा के क्षेत्र का बजट भी कर दिया  गया है.

रविवार को कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने लोहियानगर स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक किया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति का विरोध किया. जानकारी के अनुसार कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रोहित गुर्जर के नेतृत्व में लोहियानगर स्थित कार्यालय पर यह बैठक हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति के अध्यादेश की प्रतियां जलाई. 

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे दिसंबर तक होगा पूरा, जनवरी से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां  

गौरतलब है कि कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई ने कार्यकर्ताओं से देश भर में शिक्षक दिवस पर नई शिक्षा नीति का विरोध करने के लिए कहा था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से नई शिक्षा नीति की कमियां बताने का आह्वान किया था. उनके आह्वान के तहत लोहियानगर कैंप में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति को प्रतियों को जलाकर विरोध किया. 29 जुलाई 2020 को केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति की घोषणा की थी, तब से लगातार विपक्ष इसका विरोध कर रहा है.

राममंदिर के नाम पर ट्रस्ट बनाकर चंदा वसूली, एक अरेस्ट, सदर में बिजली टीम का छापा

जानकारी के अनुसार कांग्रेस सेवादल की बैठक और प्रदर्शन के दौरान नौशाद अली, ऋषभ चौहान, एसके शाहरुख, आशु ठाकुर, आशु मलिक, शानू, मोहित, दिनेश और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें