मेरठ में पार्षद हत्याकांड में आरोपी हाजी फतियाब के बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
- मेरठ के पार्षद जुबेर अंसारी हत्याकांड में आरोपी हाजी फतियाद के बेटे फालिम ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. हाजी फतियाद ने आरोप लगाया है कि जुबेर हत्याकांड में हाजी फतियाद से लगातार पूछताछ कर रही थी. जिसमें चलते डिप्रेशन में आकर युवक ने खुद को गोली मार ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मेरठ. मेरठ के पार्षद जुबेर अंसारी हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. पार्षद जुबेर की हत्या के मुख्य आरोपी के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची मेरठ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आत्महत्या में प्रयोग गए हथियार को भी जब्त कर लिया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिना जांच युवक के पिता को उठा लिया था, जिसके चलते डिप्रेशन में आकर युवक ने खुद को गोली मार ली. हालांकि, पुलिस ने परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोप से इंकार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मेरठ के ढबाई नगर निवासी पार्षद जुबेर अंसारी की अंज्ञात बदमाशों ने 28 अगस्त को मेरठ के हापुड़ रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार, बदमाशों द्वारा कई रांउड फायर किए गए थे. जांच के आधार पर पुलिस ने हाजी फतियाब को भी हिरासत में लिया था. हाजी फतियाद के परिजनों का आरोप है कि, पिता को हिरासत में लिए जाने के बाद से बेटा फालिम डिप्रेशन में चला गया था. शनिवार की सुबह फालिम ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फालिम एलएलबी के छात्र था.
घिनौनेपन की हद, बेकरी में थूक लगाकर रस की पैकिंग करते युवक का वीडियो वायरल
फालिम के गोली चलाने की आवाज सुनकर परिजन उससे घायल अवस्था में दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, फालिम की मौत की जानकारी मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस ने बताया कि, युवक ने खुद को गोली मारकर जान दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि, जुबेर हत्याकांड में मृतक के पिता पर भी हत्या करने का शक जताया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा अवैध हिरासत में लिए जाने की बात से इनकार किया है. एसपी सिटी मेरठ विनीत भटनागर ने बताया कि, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
अन्य खबरें
मेरठ में मृत बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे पिता, आरोपितों से लगातार मिल रही धमकी
मेरठ में डेंगू का कहर जारी, 24 घंटे में मिले आठ नए मरीज, संख्या बढ़कर 142 हुई