ट्रेन में हुई दोस्ती, फिर हुआ प्यार, शादी के चार साल बाद पति ने रूबी की कर दी हत्या
- कवि दीपक निराला और रूबी की दोस्ती लखनऊ जाते वक्त ट्रेन में शुरू हुआ थी. पहली मुलाकात के बाद से दोनों में प्यार हो गया था. बात शादी तक भी पहुंच गई. लेकिन, शादी के चार साल बाद ही पति दीपक ने पत्नी रूबी की हत्या कर दी.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि कवि दीपक निराला और रूबी की दोस्ती लखनऊ जाते वक्त ट्रेन में शुरू हुआ थी. पहली मुलाकात के बाद से दोनों में प्यार हो गया था. बात शादी तक भी पहुंच गई. लेकिन, शादी के चार साल बाद ही पति दीपक ने पत्नी रूबी की हत्या कर दी. दीपक रूबी की हत्या के आरोप में जेल चला गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के सरधना गंज बाजार निवासी कवि दीपक निराला एक दिन ट्रेन से लखनऊ के लिए सफर कर रहा था. तब उसकी मुलाकात ट्रेन में ही लखनऊ निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी रामचंद्र का परिवार से हुई. दीपक का रामचंद्र के परिवार से धीरे धीरे बातचीत होने लगी. रामचंद्र की बेटी रूबी से उसकी दोस्ती हो गयी. दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर भी लिए. धीरे धीरे वो दोनों सोशल मीडिया पर भी दोस्त बन गए. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गया. दोनों ने शादी करने का फैसला किया दीपक के परिवार को इस शादी से कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन रूबी के परिवार इस शादी के खिलाफ थे. हालांकि बाद में दोनों ही परिवारों को मना कर रूबी और दीपक ने शादी कर ली.
मेरठ: बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड में 8 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए, रिपोर्ट दर्ज
जानकारी के मुताबिक शादी के शुरुआती वक्त में सब कुछ ठीक था. दोनों की एक बेटी हुई. लेकिन एक साल बाद ही बेटी की किसी कारणवश मौत हो गयी. इधर दीपक के पिता के देहांत होने के बाद उसके भाई के साथ घर का बंटवारा हो गया. मकान में भूतल पर उसने दोने बनाने का कारोबार शुरू किया. लेकिन लॉकडाउन के कारण उसका कारोबार ठंडा पड़ गया. जिससे मियां बीवी में लड़ाई झगड़े शुरू होने लगे. पैसे की दिक्कत की वजह से लड़ाई झगड़े काफी बढ़ गए. उसके बाद दीपक ने अपनी पत्नी रूबी को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अन्य खबरें
130 दिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद मेरठ के विश्वास सैनी लौटे घर, कोरोना को इस तरह दी मात
मेरठ: बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड में 8 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए, रिपोर्ट दर्ज