कानपुर ट्रांसपोर्टर की पहले पिटाई फिर दो लाख की माँग
- रायपुरवा थाने में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और वसूली करने की रिपोर्ट पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया तेजाब मिल कैंपस में रहने वाले अजय श्रीवास्तव से हिस्ट्रीशीटर ने मांगी दो लाख रुपये की रंगदारी

कानपुर। कानपुर में मंगलवार को एक हिस्ट्रीशीटर ने ट्रांसपोर्टर को अपने गुर्गों के साथ जमकर पीटा उसके बाद दो लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी.
ट्रांसपोर्टर ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस को सूचना दी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर की तलाश की जा रही है.
बताने की कानपुर के तेजाब मिल कैंपस में रहने वाले अजय श्रीवास्तव मंगलवार शाम को ट्रांसपोर्ट नगर से घर लौट रहे थे इलाके में ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर मनोहर शुक्ला ने अपने चार पांच गुर्गों के साथ उसे घेर लिया इसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने मनोहर शुक्ला ने अजय श्रीवास्तव की जमकर पिटाई की.
अजय श्रीवास्तव को पीटने के बाद उसने शाम तक 2दो लाख रुपये शाम तक पहुंचाने को कहा. साथ ही शाम तक रुपए नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
इसके बाद मनोहर शुक्ला हिस्ट्रीशीटर के वहां से चले जाने के बाद अजय श्रीवास्तव ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस ने मनोहर शुक्ला के खिलाफ वसूली करने, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की.
पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही हिस्ट्रीशीटर हमारी गिरफ्त में होगा.
अन्य खबरें
मेरठ में लेडीज क्लब की पहली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
मेरठ: सॉफ्टवेयर ने जन्माष्टमी के जश्न में डाला खलल तो लोगों ने जमकर काटा बवाल
मेरठ में किसान अधिकार यात्रा निकाल कर कांग्रेस सेवा दल कमिश्नर को सौंपेगा ज्ञापन
मेरठ में बड़े दवा व्यापारी राजीव खन्ना की कोरोना से मौत, फैमिली के दो और पॉजिटिव