PUVVNL निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों का हड़ताल शुरू, देखें आंदोलन के फोटो
- पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी और अफसर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

मेरठ. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी और अफसर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिए हैं. प्रदर्शनकारी उर्जा भवन पर जुटकर धरना दे रहे हैं.
सुबह से ही सभी थानों की पुलिस बिजलीघर पहुंच गई. प्रदर्शनकरियों को देखते हुए ऊर्जा भवन में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है. प्रदर्शन से जुड़ी गतिविधियों की रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपी जा रही है.
मेरठ: निजीकरण के खिलाफ हड़ताल पर बिजली कर्मचारी, किया धरना प्रदर्शन

बिजली वितरण निजी हाथों में सौंपने के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार को निजीकरण का फैसला वापस लेना होगा, अन्यथा आंदोलन तेज करेंगे.

प्रदर्शनकारियों ने बताया है कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश अनुसार हमने आंदोलन का रास्ता चुना है. विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पश्चिमांचल में 14 जिलों में कर्मचारियों और अफसरों ने आंदोलन शुरू कर दिया है.
PUVVNL निजीकरण विरोध में बिजलीकर्मी आज से हड़ताल पर, आपूर्ति नहीं होगी प्रभावित

सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन बहिष्कार का ऐलान कर दिया और काम छोड़ हड़ताल पर चले गए. अब हमारी मांग को मानते हुए सरकार को निजीकरण का फैसला वापस लेना होगा.

जब तक फैसला वापस नहीं लिया जाता हम आन्दोलन जारी रखेंगे. मेरठ में 500 कर्मचारी जेल जाने की तैयारी कर चुके हैं.
बिजलीकर्मीयों के इस आंदोलन को विभिन्न संगठनों के कर्मचारियो का समर्थन मिल रहा है.

बता दें कि इससे पहले भी लखनऊ, मेरठ, वाराणसी आदि शहरों में बिजली के निजीकरण को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया है.

कर्मचारियों की मांग है कि सरकार पूर्वांचल विद्युत लिमिटेड को निजी हाथों में सौंपने के फैसले को वापस ले.
अन्य खबरें
मेरठ: निजीकरण के खिलाफ हड़ताल पर बिजली कर्मचारी, किया धरना प्रदर्शन
मेरठ सर्राफा बाजार में सोने के दामों में उछाल, जानें 5 अक्टूबर का रेट, सब्जी मंड
मेरठ पुलिस की लापरवाही! कॉलेज कैंपस से छात्रा लापता, 19 दिन बाद अपहरण केस दर्ज
शर्मनाक! नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर नाबालिग लड़की से दो बार रेप, वीडियो वायरल