मेरठ: नई साल के साथ ही मौसम का बदला मिजाज, कोहरे और ठंड के साथ हल्की बूंदाबांदी
- मेरठ: नए साल के साथ ही ठंड भी अपना पूरा जोर दिखा रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. कंपकपा देने वाली सर्दी के साथ ही शनिवार की भी हुई. ठंड के साथ ही सुबह घना कोहरा मौजूद था.
मेरठ: नए साल के साथ ही ठंड भी अपना पूरा जोर दिखा रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. कंपकपा देने वाली सर्दी के साथ ही शनिवार की भी हुई. ठंड के साथ ही सुबह घना कोहरा मौजूद था. कुछ विजिबिलटी शून्य ही रही. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट नजर आई.
मेरठ और आसपास के जिलों में में ठंड पूरे जोरों पर है. वहीं, पूरे दिन शीत लहर के जारी रहने के आसार हैं. मेरठ में आज शनिवार को न्यूनतम पारा सात डिग्री और अधिकतम पारा 20 डिग्री तक रहने की संभावना है.
कृषि मौसम सलाहकार समिति के नोडल अधिकारी एम शमीम ने बताया कि कुछ दिनों तक सुबह के समय कोहरा भी छाया रहेगा. ऐसे में लोग अगर बाहर जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो मौसम के तेवरों को ध्यान में रखना होगा.
इस समय जनपद में उत्तर पश्चिम हवा बह रही है. इसके पूर्व नववर्ष का आगाज कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ हुआ. सुबह से ही घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा. दिन में भी वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ा. गुरुवार को दोपहर बाद कुछ देर के लिए सूर्य देव के दर्शन तो हुए लेकिन शीतलहर के कारण सर्दी में कोई कमी नहीं आई.
अन्य खबरें
मेरठ न्यूज: प्रशासन के काफिले की चपेट में आकर महिला की मौत
मेरठ: साली के इश्क में जीजा ने छोड़ दी पत्नी, फिर पुलिस थाने में जमकर मचा बवंडर
मेरठ में ठंड का प्रकोप जारी, घने कोहरे के साथ हुई दिन की शुरुआत
मेरठ के जानी में घने कोहरे से दुर्घटनाएं, दो लोगों की मौत