मेरठ: किसानों ने रोका आउटर रिंग रोड प्रोजेक्ट का काम, बोले- निशान कहीं और लगे, पैसा किसी और को दिया
- मेरठ के एनएचएआई के आउटर रिंग रोड प्रोजेक्ट का काम किसानों ने रोक दिया है. किसानों का आरोप है कि खेतों में एलाइनमेंट के निशान लगाए गए, लेकिन मुआवजा बराबर वाले खेतों को दे दिया गया. किसान मामले की जांच की भी मांग कर रहे हैं.

मेरठ. एनएचएआई के आउटर रिंग रोड प्रोजेक्ट में गड़बड़ी का मामला सामने आ रहा है जिसे लेकर किसानों ने विरोध जताया और आउटर रिंग रोड के कार्य को रोक दिया है. किसानों का आरोप है कि हमारे खेतों में एलाइनमेंट के निशान लगाए गए, लेकिन मुआवजा बराबर वाले खेतों में दे दिया गया जिसको लेकर किसान विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं किसानों ने एनएचएआई, लेखपाल पर मिलीभगत कर गड़बड़ी करने के भी आरोप लगाए हैं. गुस्साए किसानों ने आउटर रिंग रोड के कार्य को रोका जिसके बाद टाटा कंपनी के प्रतिनिधि बिना कार्य किए लौट गए.
बता दें कि मेरठ-गढ़ हाईवे चौड़ीकरण में शामिल गढ़ रोड से हापुड़ रोड को मिलाने वाला 12 किमी का मार्ग है. इस मार्ग में हापुड़ रोड स्थित हाजीपुर के एक किमी के हिस्से में एलाइनमेंट कराए गए थे. जो कि मुवावजा देने के समय बदल दिए गए. बदले जाने को लेकर किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि तीन साल पहले इस मार्ग का सर्वे किया गया था तीन बार के सर्वे में जिन खेतों में एलाइनमेंट के निशान लगाए गए हैं, अब उनसे अलग एलाइनमेंट निकाला जा रहा है.
CCS: पहली ओपन मेरिट में नाम आ गया तो तुरंत करा लें एडमिशन, देरी पड़ सकती है भारी
मामले के तूल पकड़ने के बाद से लेखपाल यासीन अली का कहना है कि एनएचएआई ने थ्री-डी से एलाइनमेंट तैयार किया है जिसमें एक बार में ही 25 किमी क्षेत्र का सर्वे किया जाता है. इस टेक्नोलोजी के चलते ही खेतों में निशान लगाए गए हैं. हो सकता है जिस कंपनी ने खेतों में निशान लगाए, वो निशान गलत लगा दिए हों. वहीं किसानों का कहना है कि मामले की जांच कराई जानी चाहिए. इस विरोध में किसान रियाजुद्दीन, नसीरुद्दीन, मुश्ताक, मौहम्मद उमर, चांद, शहजाद, अरस, सिब्बन, आजाद, योरोप, शहजाद, शाहरुख आदि भी शामिल रहे.
अन्य खबरें
प्रयागराज: मां-बेटी हत्याकांड में पुलिस हिरासत में 14 संदिग्ध, मुख्य आरोपी फरार
पटवारी भर्ती पर REET की तरह नकल का खतरा, RSMSSB अध्यक्ष ने बताया चीटिंग रोकने का प्लान
यूपी में अब बिना थाने गए फोन पर मिनटों में होगी FIR, UPCOP ऐप का परीक्षण पूरा
आरआरसी प्रयागराज ने 1164 अपरेंटिस पदों के लिए जारी की अधिसूचना, जानिए पूरी जानकारी