शादी के लिए पहले हां फिर ना, फरार होने से पहले ऐसे करती दूल्हों के साथ ठगी

Shubham Bajpai, Last updated: Fri, 15th Oct 2021, 11:34 AM IST
फेसबुक के जरिए शादी का झांसा देने वाले गिरोह का मामला सामने आया है. यह गिरोह फेसबुक के जरिए लोगों से संपर्क कर उन्हें शादी के लिए ऑफिस बुलाता है और लड़की दिखाकर फीस के नाम पर  ठगी कर लेता है और बाद में शादी के लिए मना कर देता है. इस मामले में राजस्थान व हरियाणा के दो लोगों ने मामला दर्ज कराया है.
शादी का झांसा देकर कराती मुंह दिखाई, पैसे लेकर कर देती शादी से इंकार

मेरठ. शहर में शादी के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है. यह कोई व्यक्ति नहीं बल्कि कई महिलाओं का गिरोह है. जो फेसबुक के जरिए लोगों को शादी का झांसा देकर पहले अपने ऑफिस बुलाकर लड़की दिखाती हैं और फिर पैसा लेने के बाद शादी से इंकार कर देती है. इस गिरोह ने हरियाणा और राजस्थान में भी लोगों के साथ ठगी की. इस मामले का तब खुलासा हुआ, जब इसको लेकर रेवाड़ी के राजेंद्र सिंह और अलवर के बनवारीलाल ने मेडिकल थाने में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद से इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. वहीं, इस मामले में अब एसपी ने भी जांच के आदेश दे दिए,

शादी के नाम पर जमा करवाए 11 हजार रुपये

हरियाणा के रेवाड़ी निवासी राजेंद्र सिंह ने बतााया कि उन्होंने अपने भतीजे की शादी के लिए इस गिरोह से संपर्क किया था. इसने फेसबुक में शादी करवाने को लेकर पोस्ट किया था. जिसके बाद जब फोन किया तो गरिमा नाम की युवती से बात हुई, उसने ऑफिस में आने को कहा. जब ऑफिस गया तो एक लड़की दिखाई और फीस के नाम पर 11 हजार रुपये ठग लिए. इस दौरान लड़की के भाई ने भी 8 हजार रुपये ले लिए, लेकिन बाद में शादी से इंकार कर दिया.

शादी के लिए पहले हां फिर ना, फरार होने से पहले ऐसे करती दूल्हों के साथ ठगी

शादी से मना करने के बाद वापस नहीं किए पैसे

राजस्थान के अलवर निवारी बनवारी लाल ने बताया कि इनका ऑफिर गढ़ रोड के पास खुला है. जब बच्चे की शादी के लिए गया तो लड़की दिखाई और 11 हजार रुपये फीस के नाम पर ले लिए, लेकिन बाद में शादी के लिए मना कर दिया और पैसे भी वापस नहीं किए.

खाकी शर्मसार: UP पुलिस के दारोगा ने बेटी को गन प्वाइंट पर लेकर महिला से किया रेप

दिए जांच के आदेश

इस संबंध में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मामले की जानकारी हुई. मामले को लेकर मेडिकल पुलिस थाने को जांच के आदेश दिए हैं. जल्द ही मामले की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें