मौत के बाद दफनाने ले जा रहे थे घरवाले, अचानक जिंदा हो गई लड़की और फिर...
- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की जहां एक लड़की मरने के बाद अचानक जिंदा हो गई. जी हां, बात पर भरोसा करना मुश्किल है लेकिन ये सच है.

मेरठ. कहा जाता है कि दुनिया में ऐसे कई इंसान है जो मौत के बाद जिंदा हो जाते हैं. कई लोग बात पर विश्वास करते हैं कई लोग नहीं भी करते हैं लेकिन आज जो खबर हम आपको खबर बताने जा रहे हैं ये उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की जहां एक लड़की मरने के बाद अचानक जिंदा हो गई. जी हां, बात पर भरोसा करना मुश्किल है लेकिन ये सच है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मेरठ जिले के मवाने इलाके का है. बुधवार दिन में एक युवती की मौत हो गई थी. परिवार के लोगों ने उसे मरा हुआ मानकर सारी तैयारी कर ली. यहां तक की क्रब भी खुदवा दी गई थी.
मेरठ स्कूल फेडरेशन का फैसला- बिना फीस छात्र अगली कक्षा में प्रमोट नहीं होंगे
अब समय था लड़की को दफनाने के लिए लेकर जाने का. परिवार समेत काफी लोग मिलकर दफानाने के लिए कब्रिस्तान की ओर बढ़ने लगे. इसी बीच अचानकक लड़की को होश आ गया.
बिहार चुनाव: सोनिया, राहुल,प्रियंका को ये 6 कांग्रेस नेता फाइनल टिकट लिस्ट देंगे
लड़की को जिंदा देखकर वहां मौजूद हर शख्स चौंक गया. लड़की के परिजनों को काफी देर तक विश्वास नहीं हुआ.
इस बात की खबर सुनकर मोहल्ले के लोगों का घर पर जमावड़ा लग गया. बात सच में भी अजीब है आखिर कोई मरने के बाद कैसे जिंदा हो गया.
अन्य खबरें
मेरठ: डाकघर पर लोगों की लापरवाही, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती भीड़ जमा
मेरठ: जारी है कोरोना का कहर, 76 पॉजिटिव, दो डॉक्टर नर्स शामिल, 1 मरीज की मौत
किसानों की खाद मांग पूर्ति के लिए धरने पर बैठे कांग्रेसी, कहा-सो रही है UP सरकार
मेरठ: स्कूलों की फीस को लेकर मनमानी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा संत समाज