मेरठ: मनचलों के डर से छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, पुलिस से शिकायत पर भी कोई एक्शन नहीं
- मेरठ के मनचलों की वजह से एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. छात्रा के विरोध करने पर मनचलों ने घर में घुसकर छात्रा की पिटाई कर दी.

मेरठ: मेरठ में लड़कियों का सड़कों पर चलना भी दुष्वार हो गया है. मेरठ के मनचलों की वजह से एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. छात्रा के विरोध करने पर मनचलों ने घर में घुसकर छात्रा की पिटाई कर दी. इस बात की शिकायत लेकर छात्रा के नाना जब आरोपी के घर पहुंचे तो उन्होंने उनका सिर फोड़ दिया. अब छात्रा को मनचले घर से उठाने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता ने इस बात की शिकायत पुलिस में की लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से मनचले खुलेआम घूम रहे हैं.
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा नौवीं में पढ़ती है. गांव के रहने वाले तीन युवक उस छात्रा को परेशान कर रहे थे. स्कूल जाते समय पीछा करते और छुट्टी के समय बाहर खड़े हो जाते थे. उसका स्कूल और घर तक पीछा करते हैं. उस पर टिप्पणी करते हुए चलते हैं. चार दिन पहले उसने विरोध किया था,तो आरोपितों ने घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी थी.
बिहार पंचायत चुनाव से पहले पटना में 80 लाख रुपए की शराब जब्त, हरियाणा से हो रही थी सप्लाई
शिकायत के बाद पुलिस ने गोलू, विशाल और सोनू के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज कर ली थी. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. लगातार समझौते की धमिकयां मिल रही है. उसके नाना शिकायत लेकर आरोपितों के यहां गए थे. तो उन पर हमला बोल दिया है. लाठी -डंडो से वार कर सिर फोड़ दिया. आसपास को लोगों ने किसी तरह बचाया. शनिवार को पीड़िता अपनी मां और घायल नाना के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची थी.
कुमार श्रीवास्तव ने उनको कार्रवाई का आश्वासन दिया है. छात्रा ने बताया कि आरपियों की वजह से उसे स्कूल छोड़ना पड़ा. वह गांव में ही ट्यूशन पढाने जा रही थी. लेकिन अब वहां भी नहीं जा रही है. आरोपियों उसे उठाने की धमकी दे रहे हैं इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
अन्य खबरें
घिनौनेपन की हद, बेकरी में थूक लगाकर रस की पैकिंग करते युवक का वीडियो वायरल
योगी सरकार की इस योजना से चौगुनी रफ्तार से होगा गांवों का विकास
बेडरूम की लाइट बंद करने पर पत्नी ने पति को खिला दी हवालात की हवा