मेरठ सर्राफा बाजार तीन अक्टूबर रेट: सोना चांदी के भाव में आई भारी कमी, आज का मंडी भाव
- मेरठ सर्राफा बाजार में तीन अक्टूबर को सोना और चांदी के भाव में तेजी आने से लोगों के चहरे खिल गये हैं. तीन अक्टूबर को सोने की कीमत 250 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए जबकि चांदी के रेट में भी तेजी आई है.
_1601446903947_1601446916641_1601709356182.jpeg)
मेरठ में सोने चांदी के भाव में तीन अक्टूबर को दर्ज हुई उछाल. मांग बढ़ने से सोना के भाव एक बार फिर से बढ़ गए हैं. तीन अक्टूबर को सोने की कीमत 250 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट में भी तेजी आई हैं. वहीं चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 500 रुपये की तेजी दर्ज की गई.
मेरठ सर्राफा बाजार में आज सोना चांदी के भाव बढ़त के साथ खुले. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 250 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 53670 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो तेजी दर्ज की गई.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 53670 रुपये तोला पर खुला. चांदी 61200 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे मुरझा गए हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 250 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 49200 रुपये हो गई है. वहीं बढ़ी कीमतों से सर्राफा बाज़ार में खलबली मची हुई है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है
देशी टमाटर - 30 से 40 रुपये - 35 से 45 रुपये
फूल गोभी - 16 से 22 रुपये - 20 से 25 रुपये
पत्ता गोभी - 15 से 18 रुपये - 20 से 22 रुपये
भिंडी - 15 से 20 रुपये - 20 से 25 रुपये
आलू – 30 से 35 रुपये - 35 से 40 रुपये
प्याज – 18 से 22 रुपये - 25 से 28 रुपये
अन्य खबरें
हाथरस मामला: योगी सरकार पर भड़का विपक्ष, कहा- नैतिक रूप से भ्रष्ट है सरकार
फेसबुक पर इश्क की सजा, लिव इन के नाम पर रेप करता रहा बॉयफ्रेंड
किसानों ने जमीन मुआवजे को ले भैंसा-बुग्गी चला रोका दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे काम
अक्टूबर में 6 के बदले 9 दिन बैंक बंद, छुट्टी तारीखों से पहले निपटा लें लेन-देन