मेरठ सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमत में कभी बढ़त को कभी दर्ज हुई कमी

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Nov 2020, 12:40 PM IST
  • त्योहारी सीजन के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.
मेरठ में सोना और चांदी के भाव 15 नवंबर

मेरठ.व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.

बीते नौ नवंबर को 24 कैरट सोने की कीमत 55040 रही जबकि चांदी 65410 पर खुली. इसी तरह 10 नवंबर को 55250 सोना तथा 61000 चांदी रही. 11 नवंबर को सोना 53600 चांदी 61900 पर आकर रुक गई. 12 नवंबर को सोने में उछाल आया और सोना 53610 तथा उछाल के साथ चांदी 62 हजार आठ सौ रुपए हो गई. 13 नवंबर को सोना 53620 चांदी 62700 रही जबकि 14 नवंबर शनिवार को सोना 53630 तथा चांदी 62710 पर रुक गई.

नौ नवंबर को 22 कैरट सोने की कीमत 50460 रही. इसी तरह 10 नवंबर को 50650 सोना, 11 नवंबर को सोना 49150 पर आकर रुक गई. 12 नवंबर को सोने में उछाल आया और सोना 49160, 13 नवंबर को सोना 49250 रही जबकि 14 नवंबर शनिवार को सोना 49260 पर रुक गई.

पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें