मेरठ सर्राफा बाजार में सोना चमका चांदी फिसली, क्या है आज का मंडी भाव
- मेरठ सर्राफा बाजार में 16 अक्टूबर को सोना के भाव में तेजी व चांदी के भाव में कमी आने से लोगों के चहरों पर बैचेनी झलकने लगी है. 16 अक्टूबर को सोने की कीमत 10 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट में कमी दर्ज की गई.
_1601446903947_1601446916641_1602831201132.jpeg)
मेरठ.मेरठ में सोने में तेजी व चांदी के भाव में 16 अक्टूबर को दर्ज हुई गिरावट. सोने की डिमांड बढ़ जाने से मेरठ सर्राफा बाजार में सोना के भाव बढ़ गए हैं. 16 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट भी गिरने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
मेरठ सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव तेजी के साथ खुले. जब कि चांदी 61000 पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 10 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 53740 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो 1000 रुपये गिरावट दर्ज की गई. जबकि सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 53740 रुपये तोला पर खुला. चांदी 61000 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम गिर जाने से ग्राहकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 10 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गए है जिससे उसकी कीमत 49260 रुपये हो गई है. वहीं गिरी कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है
टमाटर - 30 से 32 रुपए किलो
अरबी - 11 से 13 रुपए किलो
भिन्डी - 22 से 30 रुपए किलो
पत्ता गोभी - 30 से 32 रुपए किलो
फूल गोभी - 32 से 34 रुपए किलो
ग्वार फली - 55 से 60 रुपए किलो
चायना खीरा - 30 से 35 रुपए किलो
देशी खीरा - 20 से 25 रुपए किलो
टिन्डा - 40 से 45 रुपए किलो
नीम्बू - 35 से 40 रुपए किलो
बैंगन - 20 से 25 रुपए किलो
मूली - 22 से 25 रूपये किलो
कद्दू - 10 से 15 रुपए किलो
शिमला मिर्च - 60 से 65 रुपए किलो
मिर्च - 50 से 55 रुपए किलो
लौकी - 20 से 22 रुपए किलो
धनिया - 180 से 200 रुपए किलो
चुकन्दर - 25 से 30 रुपए किलो
पालक - 13 से 15रुपए किलो
अन्य खबरें
मेरठ: डाक सप्ताह के तहत पोस्ट ऑफिस कर्मी सम्मानित, सर्टिफिकेट दे बढ़ाया उत्साह
मेरठ: चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला, मारपीट-पथराव, SDO समेत कई घायल
मेरठ: बिजली विभाग की छापेमारी, गंगानगर इलाके में 20 लोग बिजली चोरी करते पकड़े
BJP नेता पर महिला का संगीन आरोप, कहा- नहाते समय शूट की अश्लील वीडियो