मेरठ सर्राफा बाजार पांच फरवरी रेट: सोना चांदी के भाव में आई भारी कमी, आज का मंडी भाव
- मेरठ सर्राफा बाजार में पांच फरवरी को सोना व चांदी के भाव में कमी आने से लोगों के चहरों पर खुशी झलकने लगी है. पांच फरवरी को सोने की कीमत 430 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गई जबकि चांदी के रेट में भी कमी दर्ज की गई.

मेरठ में सोने व चांदी के भाव में पांच फरवरी को दर्ज हुई गिरावट. सोने व चांदी की डिमांड कम होने से मेरठ सर्राफा बाजार में भाव गिर गए हैं. पांच फरवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 430 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर गई जबकि चांदी के रेट गिरने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
मेरठ सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव गिरावट के साथ खुले. जबकि चांदी 68000 पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 430 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरकर 50730 रुपए पर खुला. चांदी में प्रति किलो 1000 रुपए गिरावट दर्ज की गई. सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर, आलू आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 50730 रुपए तोला पर खुला. चांदी 68000 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम गिर जाने से ग्राहकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 400 रुपए प्रति दस ग्राम गिर गए है जिससे उसकी कीमत 46500 रुपए हो गई है. वहीं इन कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव कुछ इस प्रकार है
टमाटर - 46 से 50 रुपए किलो
अरबी - 30 से 32 रुपए किलो
भिन्डी - 20 से 22 रुपए किलो
पत्ता गोभी - 23 से 24 रुपए किलो
फूल गोभी - 26 से 28 रुपए किलो
ग्वार फली - 50 से 52 रुपए किलो
चायना खीरा - 28 से 30 रुपए किलो
देशी खीरा - 23 से 25 रुपए किलो
टिन्डा - 42 से 45 रुपए किलो
नीम्बू - 35 से 40 रुपए किलो
बैगन - 22 से 24 रुपए किलो
मूली - 21 से 25 रुपए किलो
कद्दू - 20 से 25 रुपए किलो
शिमला मिर्च - 60 से 65 रुपए किलो
मिर्च - 50 से 55 रुपए किलो
लौकी - 18 से 22 रुपए किलो
धनिया - 35 से 40 रुपए किलो
चुकन्दर - 32 से 35 रुपए किलो
पालक - 20 से 22 रुपए किलो
अन्य खबरें
बाइक बोट घोटाला: फरार आरोपी विदेश भाटी गिरफ्तार, EOW ने नोएडा से दबोचा
मेरठ: 30 करोड़ का नया कमेला भूत-प्रेतों के कारण बना खंडहर, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
मेरठः सपा व्यापारियों की समस्यायों का चैपाल लगाकर निवारण करेगी
NCC कैडेटों को सिखाया रायफल से शूटिंग गुर, और एक जगह से दूरी का अनुमान लगाना