मेरठ सर्राफा बाजार में कभी बढ़त तो कभी लगा सोने व चांदी की कीमतों पर ब्रेक
- सहालग सीजन के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.
_1601446903947_1601446916641_1607236410911.jpeg)
मेरठ. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगा. मगर उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते 30 नवंबर को 24 कैरट सोने की कीमत 51450 रही जबकि चांदी 59200 पर खुली. इसी तरह एक दिसंबर को 51100 सोना तथा 58300 चांदी रही. दो दिसम्बर को सोना 51320 व चांदी 60200 रही. तीन दिसंबर को सोना 51610 तथाचांदी 62400 रुपए हो गई. चार दिसंबर को सोना 52410 चांदी 62400 रही जबकि पांच दिसंबर शनिवार को सोना 52630 तथा चांदी 64000 पर रुक गई.
30 नवंबर को 22 कैरट सोने की कीमत 47160 रही. इसी तरह एक दिसंबर को 46850 सोना, दो दिसम्बर को सोना 47050 पर आकर रुक गई. तीन दिसंबर को सोना 47310, चार दिसंबर को सोना 48050 रही जबकि पांच दिसंबर शनिवार को सोना 48250 पर रुक गई.
मेरठ में रविवार को 6 घंटे रहेगी बत्ती गुल, इन इलाकों को नहीं मिलेगी बिजली सप्लाई
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार सहालग उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
मेरठ की सीमा में शामिल हो सकते हैं 26 गांव, नगर निगम को सरकार के फैसले का इंतजार
मेरठ : एक फीसदी मंडी शुल्क का अध्यादेश लागू
मेरठ में कार की ट्रक से हुई भिडंत, भात देकर लौट रहे शख्स की मौके पर मौत, दो घायल
मेरठ में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 307 नए केस आए सामने, एक की मौत