मेरठ: ग्राम पंचायतों के सारे काम होंगे ऑनलाइन, निरक्षर प्रधानों को सिखाया जाएगा कंप्यूटर

Priya Gupta, Last updated: Mon, 20th Sep 2021, 12:01 PM IST
  • ग्राम पंचायतों कार्य व्यवस्था ऑनलाइन कराई जा रही है. जो प्रधान पढ़े लिखे नहीं हैं उन्हें कंप्यूटर में सिखाने की भी की तैयारी की जा रही है.
मेरठ: ग्राम पंचायतों के सारे काम होंगे ऑनलाइन

मेरठ: योगी सरकार यूपी में पंचायतों को हाईटेक बनाने में जुटी है. टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोगों को देखते हुए गांवों में हाइटेक कंप्‍यूटर लगाए जा रहे हैं. ग्राम पंचायतों में 100 फीसद ई-गर्वनेंस व्यवस्था लागू करने की कवायद तेज हो चुकी है. ग्राम पंचायतों में सभी काम ऑनलाइन हो सके इसलिए सारी व्यवस्था ऑनलाइन कराई जा रही है. पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया भी अंतिम दौर में पहुंच गई है. ग्राम पंचायतों में सभी काम ऑनलाइन किए जाएं, इसके लिए प्रधानों को भी कंप्यूटर की पूरी जानकारी दी जाएगी.

जो प्रधान पढ़े लिखे नहीं हैं उन्हें कंप्यूटर सिखाने की भी की तैयारी की जा रही है. जिससे वह बिना किसी की मदद के अपने सभी काम ऑनलाइन कर सकें.मेरठ मंडल के छह जिलों में 2196 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें ऐसे प्रधान हैं जिनके पास प्रोफेशनल डिग्री है लेकिन कुछ ऐसे भी प्रधान है जो पढ़े लिखे नहीं है.पंचायत राज विभाग नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण देकर उनके जिम्मेदारियों से अवगत करा रहा है. ई-गर्वनेंस में सभी काम ऑनलाइन ही होंगे.

सर्राफा बाजार 20 सितंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर में सोना-चांदी के दाम स्थिर

इसके लिए ग्राम प्रधानों की ई-मेल आइडी होगी. उनके डिजिटल हस्ताक्षर होंगे. प्रस्ताव बनवाने से लेकर भुगतान तक की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाएगी. जिला पंचायत राज अधिकारी मेरठ रेनू सिन्हा का कहना है कि शासन के आदेश अनुसार ई-गर्वनेंस व्यवस्था का अनुपालन कराया जाएगा.प्रधानों को इंटरनेट की सारी जानकारी दी जाएगी, जो प्रधान पढ़े लिखे नहीं हैं, उन्हें भी कंप्यूटर भी सिखाया जाएगा. बता दें, ग्राम पंचायतों में एक-एक पंचायत सहायक की नियुक्ति होनी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें