दोस्तों के साथ संबंध न बनाने पर पत्नी को जान से मारने की कोशिश, 2 लोग हिरासत में
- मेरठ में शनिवार के दिन एक पति द्वारा अपने पत्नी को देह व्यापार से मना करने पर उसका गला घोट के मारने की कोशिश किया. किसी तरह अपने पति से बचकर पत्नी ने अपने घरवालों को बताया. जिसके बाद लड़की को बचाने आए पीड़ित परिवार के साथ भी लड़के वालों ने मारपीट किया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है.
मेरठ : मेरठ शहर में एक पति अपने पत्नी को देह व्यापार करने के लिए कहता था. पत्नी इसका विरोध करती थी. हद तो तब हो गई जब पति ने अपनी पत्नी को दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता था. जिसको पत्नी ने नकार दिया तो उसकी पिटाई कर दी जाती थी. बीते शनिवार के दिन मामला पिटाई से आगे बढ़ गया. पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने गला दबा कर मारने का कोशिश किया. किसी तरह अपने पति से छूट का लड़की ने अपने मायके वालों को बताया. मायके वाले जब बेटी को बचाने के लिए लड़के के घर पहुंचे. लड़की वालों ने लड़की के परिवार वालों के साथ भी मारपीट किया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस मारपीट की सूचना पर पुलिस भी पहुंची. जिसके बाद घायलों को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल लड़की मेरठ शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में रहने वाली है. लड़की की शादी कुछ समय पहले ही सदर बाजार थाना के के रहने वाले लड़के से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. बार-बार लड़की से दहेज की मांग किया जाने लगा. दहेज की मांग पूरा न होने पर लड़की से पिटाई की जाती थी. दिन पर दिन यह पिटाई और अधिक बढ़ने लगी.
10 दिन से बड़े भाई को ढूंढता रहा छोटा भाई, पुलिस ने कहा- अब कुछ नहीं हो सकता
दोनों पक्षों ने इस मामले पर कई बार पंचायत भी किया है. पर उस पंचायत में भी कोई निर्णायक रिजल्ट नहीं आया. इसके बाद से उसका पति उस पर दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध और देह व्यापार के लिए दबाव बनाने लगा. जिसको पत्नी मना कर देती थी. जिसको लेकर उसका पति पिटाई करने लगा. बीते शनिवार के घटना के बाद से लड़की वालों के पक्ष के तरफ से तहरीर दिया गया. जिसके आधार पर दो युवकों की हिरासत में लिया गया है. फिलहाल इस मामले की पूरी जांच की जा रही है.
अन्य खबरें
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री: समस्या सुनकर ऑन स्पॉट निर्देश देंगे CM नीतीश
स्कूली छात्रों का डाटा नहीं देने पर झारखंड के पांच एडीपीओ को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण
लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस अचानक हुई रद्द, यात्रियों को झेलनी पड़ी समस्या
बर्थडे पार्टी में जमकर हर्ष फायरिंग, तमंचे पर डिस्को डांस का वीडियो वायरल