मेरठ: सौतेली मां से परेशान नाबालिग ने रची अपहरण की साजिश, लाखों रुपये लेकर फरार

मेरठ- एक 15 वर्षीय नाबालिग ने अपने ही फर्जी अहपरण की साजिश रची, और अपने परिवार से 50 करोड़ रूपए फिरौती की मांग की. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इस नाबालिग को सोमवार को गिरफ्तार किया. एसएसपी ने बताया कि नाबालिग 2 बहनों के साथ अपनी सौतेली मां के साथ रहता था. वह घर की स्थिति से परेशान था. इस वजह से वह अपनी बहनों के साथ घर छोड़कर भागना चाहता था, और कहीं ओर जाना चाहता था.
नकली करेंसी का हब बना मेरठ, सुनील ने बताया- इन लोगों को निशाना बनाता था गिरोह
आपको बताते चलें कि शास्त्री नगर के सेक्टर 12 में रहने वाले मोहम्मद आसिफ हापुड़ में ट्रांसपोर्ट का काम करता है. रोजाना की तरह आसिफ अली ट्रांसपोर्ट के अपने काम पर गए हुए थे. घर पर आसिफ का छोटा बेटा आरिफ और बेटी आयशा मौजूद थी. जिसके के बाद आसिफ के मोबाइल पर कॉल के जरिए 50 लाख की रंगदारी मांगी गई. जिसके बाद परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
मेरठ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के भाव, आज का मंडी भाव
अपहरण की सूचना मिलने पर एसपी सिटी नौचंदी थाना और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घर से भागे छात्र ने बताया कि उसकी सौतेली मां बहुत प्रताड़ित करती है, जिस कारण वह भाग गया. मेरठ एसएसपी के मुताबिक पहली नजर में पूरा मामला बच्चे के घर से भागने का सामने आ रहा है. पुलिस फिलहाल मामले में आगे की तहकीकात कर रही है. पुलिस ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे तो उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
मेरठ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के भाव, आज का मंडी भाव
BJP नेता ने अनुमति के बाद मस्जिद में गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा का किया पाठ
नकली करेंसी का हब बना मेरठ, सुनील ने बताया- इन लोगों को निशाना बनाता था गिरोह
मेरठ: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुर्ती में पकड़ा गया पटाखों का बड़ा जखीरा