नाली के पानी से भरी गली, गंदे पानी से निकल रहे लोग लेकिन प्रशासन को सुध नहीं
- मेरठ के एल ब्लॉक के शास्त्री नगर की गली में नाला ब्लॉक हो जाने के कारण पूरी सड़क पर जलभराव हो गया है.जलभराव के कारण वहां रहने वाले तथा आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मेरठ। उत्तर प्रदेश में विकास की गति धीमी होने का एक बहुत बड़ा सबूत यूपी के शहरों की गलियों और रास्तों को देखकर मिल जाता है. हर तरफ गड्ढे और टूटी हुई सड़के होने के कारण आए दिन जलभराव होता है. इलाके में नालियों के ब्लॉक हो जाना भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है जिससे वहां रहने वाली जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इसी तरह का एक मामल बुधवार को मेरठ के एल ब्लॉक के शास्त्री नगर चौराहे का सामने आया जहां पर गली में नाला ब्लॉक हो गया है. नाले के ब्लॉक हो जाने के कारण पूरी सड़क पर जलभराव हो गया है. सड़क पर गंदे पानी के जलभराव के कारण वहां रहने वाले तथा आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मेरठ में प्रेमी जोड़े ने खाया ज़हर, युवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी
_1615974127714.jpeg)
दरअसल कल ब्लॉक पुलिस चौकी क्षेत्र के सामने जाकर कॉलोनी इलाके समेत कई इलाकों को जोड़ने वाली एक गली में नाला ब्लॉक हो गया जिसके कारण पूरी गली में जलभराव हो गया. इस जलभराव के चलते यहां से पैदल आने जाने वाले लोगों और दो पहिया वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मेरठ में परिजनों के शादी से इनकार पर जहर खाने वाले जोड़े में अब लड़के की भी मौत
लोगों का कहना है कि आसपास इलाके में काफी सारी डेरियों का संचालन किया जाता है. डेयरियों के संचालक अपनी डेरी से गाय और भैसो का गोबर नाली में बहाते हैं. इससे भी नाला और नालियां अवरुद्ध हो रही है. जिसके कारण पानी गली में भर रहा है. इलाके के लोगों ने समस्या से निजात पाने के लिए नगर आयुक्त से नालियों को साफ करने की मांग की है.
अन्य खबरें
रोडवेज कर्मचारियों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, अवैध संचालन पर रोक लगाने की मांग
मेरठ: नगर निगम के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, मांगा अपने टैक्स का हिसाब
मेरठ: NCT एक्ट में संशोधन के खिलाफ AAP ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
बेखौफ बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक से लूटे 45 हजार रुपए और दो मोबाइल