मेरठ:लोन दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपये, अब दे रहा जान से मारने की धमकी

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Nov 2020, 3:55 PM IST
  • मेरठ जिले से हाल ही में हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, यहां पर बीमा कंपनी के एजेंट ने लोन दिलाने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली.
बीमा के नाम पर लूट

मेरठ.मेरठ जिले से हाल ही में हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, यहां पर बीमा कंपनी के एजेंट ने लोन दिलाने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली. दरअसल, मामला न्यू मीनाक्षीपुरम का है. यहां पर बिहार के ग्राम पकडिया जिला पूर्वी चंपारण के रहने वाले प्रिंस कुमार मेरठ कॉलेज में लिपिक हैं. वह न्यू मीनाक्षीपुरम में अपने परिजनों के साथ रहते हैं. प्रिंस ने बताया कि एक एजेंट ने उन्हें फोन कर पॉलिसी कराने के लिए कहा. स्कीम उन्हें अच्छी लगी तो उन्होंने एजेंट से मेडिकल पॉलिसी करा ली. जिसके लिए उन्होंने कंपनी के खाते में 55 हजार रुपये जमा कर दिए.

मेरठ: रैपिड रेल कॉरिडोर निर्माण के चलते इन 11 इलाकों में रहेगा पावर कट

हालांकि, कुछ दिन बाद एजेंट ने पॉलिसी पर लोन दिलाने की बात कही, तो प्रिंस ने हां कह दिया. जिसके लिए एजेंट ने उन्हें झांसे में लेकर उनसे खाते में पांच लाख 11 हजार रुपये और ट्रांसफर करा लिए. कई दिनों तक लोन का पैसा खाते में नहीं आने पर उन्होंने एजेंट को फोन किया. हालांकि, पैसे वापस मांगने पर एजेंट उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है.

जिसकी शिकायत प्रिंस ने साइबर सेल में की. हालांकि, उनके केस पर साइबर सेल में कोई कार्रवाई नहीं हुई. तो बुधवार को प्रिंस एसपी क्राइम के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंच गए. एसपी क्राइम राम अर्ज ने साइबर टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें