लालकुर्ती पैंठ बाजार में पार्किंग ठेकेदारों ने की छात्रा की पिटाई, मामला दर्ज

Anurag Gupta1, Last updated: Mon, 11th Oct 2021, 12:30 PM IST
  • मेरठ के लालकुर्ती पैंठ बाजार में पार्किंग ठेकेदारों ने की छात्रा की पिटाई. बीच बचाव कर रही छात्रा की मां को भी धक्का दिया. स्कूटी खड़ा करने को लेकर बवाल शुरू हुआ. छात्रा ने ठेकेदारों के खिलाफ थाने मे तहरीर दे दी है.
पार्किंग को लेकर ठेकेदारों ने छात्रा को पीटा (प्रतीकात्मक फोटो)

मेरठ. लालकुर्ती थानाक्षेत्र के अंतर्गत रविवार को पार्किंग स्टैंड पर काम करने वाले दो युवकों ने पार्किंग को लेकर एक छात्रा की पिटाई कर दी. बीच बचाव कर रही छात्रा की मां से भी धक्का मुक्की की. लड़की की पिटाई सरेबाजार हो रही थी लेकिन महज 50 मीटर की दूरी पर बनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भनक भी नहीं लगी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लड़की की गलती बस इतनी थी कि उसने स्कूटी गलत खड़ी कर दी थी. इस पर पार्किंग कर्मचारी इतना गुस्सा गए कि लड़की की पिटाई कर दी. लड़की ने लालकुर्ती थाने में तहरीर दी है.

छात्रा सिविल लाइन थाना के नंगला बट्टू की रहने वाली है. छात्रा का पहचान शबाना पुत्री सत्तार खान के रूप में हुई है. लड़की विधि का छात्रा है. वह अपनी मां सबिरा खातून के साथ लालकुर्ती पैंठ बाजार में खरीददारी करने गई थी. जहां पर उसने पीएनबी शाखा के पास अपनी स्कूटी लगा दी. जिस पर खुद को कैंट बोर्ड पार्किग का ठेकेदार बताने वाले गौरव व अंकित निवासी मोदीनगर उसकी स्कूटी हटवाने लगे. इसी को लेकर लड़की और ठेकेदारों के बीच कहासुनी होने लगी और ठेकेदारों ने शबाना की स्कूटी गिरा दी. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो दोनों मारपीट करने लगे बीच बचाव कर रही शबाना की मां से भी मारपीट की. हैरत की बात ये है बेखौफ ठेकेदारों को 50 मीटर की दूरी पर बनी पुलिस चौकी का भी डर नहीं था. घटना के बाद छात्रा ने जमकर हंगामा किया.

मेरठ के बाजार से निकल रही थी राम बारात, शरारती तत्व ने फेंका पत्थर, फिर भाजपा नेताओं ने...

मारपीट का पहला मामला नहीं:

इस पार्किंग का ठेका अशोक जिंदल के नाम पर है. यहां पर लड़की से मारपीट की ये पहली घटना नहीं है इसके पहले भी पर्ची काटने को लेकर लाठी डंडे चल चुके हैं. इसके बावजूद 50 मीटर पर बनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी इन पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं.

सूरज राय एएसपी कैंट ने बताया कि विवाद स्कूटी खड़ा करने को लेकर हुआ. लड़की ने पार्किंग पर काम करने वाले अंकित और गौरव के खिलाफ मारपीट व अन्य मामले में तहरीर दी है. पार्किंग ठेकेदार अशोक जिंदल से बातचीत की गई है. मामले की नियमानुसार जांच करके दोषियों पर उचित कार्रवाई करेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें