मेरठ : इलाके में दबदबा बनाने के लिए 25 से ज्यादा राउंड की फायर, एक को लगी गोली

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sat, 18th Dec 2021, 11:51 AM IST
  • मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में शुक्रवार रात दो गुटों में 25 से अधिक राउंड की फायिरंग की गई. देर रात करीब 20 मिनट तक ताबड़तोड़ फायिरंग होने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गया है. इस फायिरंग में एक को गोली भी लग गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली है.
प्रतीकात्मक फोटो

मेरठ. मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दबदबा बनाने को लेकर दो पक्षों में 25 से अधिक राउंड की फायिरंग की गई. देर रात करीब 20 मिनट तक ताबड़तोड़ फायिरंग से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. कई राउंड की फायिरंग में हत्यारोपी नदीम को आरोपी पक्ष द्वारा गोली लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली. घटना में घायल हत्यारोपी नदीम को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी (सीओ) कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से खोखे मिले हैं. आगे उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

लिसाड़ी गेट इलाके का जरनेल अपने परिवार के साथ बुनकर नगर में रहता है. पुलिस ने बताया है कि जरनेल पर अलग अलग थानों में दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. शुक्रवार देरशाम जरनेल का पड़ोसी हमजा से किसी बात के लेकर विवाद हो गया. जरनेल के मामा नदीम ने बताया कि हमजा से आंख निकालकर घूरने पर बुनकर नगर निवासी जरनेल की कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद  जरनेल का मामा नदीम अपने साथ सात-आठ युवकों को लेकर शुक्रवार देर रात जरनेल के घर पहुंच गया. फिर जरनेल और उसके पड़ोसी हमजा दोनों की तरफ से ताबड़तोड पिस्टल व तमंचे द्वारा कई राउंड की फायरिंग हुई. इससे आस-पास के घरों में सो रहे लोगों में दहशत फैल गया. फायरिंग के दौरान हमजा की तरफ से अचानक एक गोली जरसेल के मामा नदीम के सीने के पास लग गई. आनन फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए हापुड़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट : यूनिवर्सिटी की UG, PG छात्राओं को मिलेगा मातृत्व अवकाश

मामले पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया है कि नदीम हापुड़ रोड पर युवक की हत्या के मामले में जेल जा चुका है. इसके अलावा नदीम कोतवाली के सलमान गैंग से जुड़ा हुआ है. नदीम पर कोतवाली व अलग-अलग थानों में हत्या, धमकी देने, जानलेवा हमला करने समेत 15 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. नदीम और सलमान गैंग साल 2017 में भी दो लोगों की हत्या कर चुके हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की तलाश में दबिश दी, लेकिन अभी तक वह हत्थे नहीं चढ़ सकें हैं. दरअसल दोनों ही लिसाड़ी गेट में अपना वर्चस्व जमाना चाहते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें