शादी की जिद कर रही गर्लफ्रेंड को कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर पिलाया, मौत

मेरठ. यूपी के मेरठ में इंटर की छात्र को प्रेमी से शादी की जिद करना भारी पर गया. दो साल एक प्रेमी के साथ रहने के बाद शादी की जिद करने के कारण छात्रा को अपनी जान गवानी पड़ी. छात्रा के शादी के जिद करने के कारण प्रेमी ने छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में सल्फास की गोली डालकर पीला दिया. परिवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में कई अस्पतालों में पीडिता का इलाज कराया गया लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल मेरठ निवासी इंटर की छात्रा बीते बुधवार 6 अकतूबर को 12 वीं की कॉमपर्टमेंट परीक्षा देने लिए अपने पिता के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी. लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी. परीक्षा के दिन पीडिता और प्रेमी दोनों सुसाइड करने के लिए एक होटल गए थे. होटल में प्रेमी ने कोल्ड ड्रिंक में सल्फास की गोली डालकर प्रेमिका को पीने के लिए दे दिया. लेकिन खुद जहर वाली कोल्ड ड्रिंक नहीं पी. इसके बाद दोनों होटल से निकालकर एक ई रिक्शा पर बैठे. आरोपी प्रेमी ने छात्रा को बीच रास्ते में ई रिक्शा से धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. और खुद मौके से फरार हो गया.
मेरठ: पति की पुलिस से गुहार 'साहब मेरी पत्नी रुठ कर चली गई, प्लीज तलाश करा दो'
परिवार ने जब छानबीन शुरू की तो लड़की सड़क किनारे बेहोशी के हालत में पड़ी मिली. परिवार वालों ने तुरंत अस्पताल ले गए. अस्पताल ने लड़की की हालत देखकर दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. पीड़ित का कई डॉक्टरों ने इलाज किया लेकिन बचा नहीं पाए. जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. मेरठ पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला मामला प्रेम प्रसंग का है. छात्रा की शादी की जिद्द के कारण शातिर प्रेमी ने प्रेमिका को अपने रास्ते से हटाने के लिए ये साजिश रची थी.
पुलिस के अनुसार छात्रा आरोपी सूरज नामक एक लड़के से प्यार करती थी. दो साल तक रिश्ते के बाद छात्रा आरोपी से शादी करना चाहती थी. कई बार यह लोग होटल भी गए. छात्रा ने आरोपी पर शादी के लिए दवाव बनाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद प्रेमी ने साजिश के तहत होटल ले जाकर सुसाइड का नाटक रचा. छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर पीला दिया और खुद नहीं पिया. छात्रा के पिता द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच के कई टीमें लगाई थी. मामले की अलग-अलग एंगल पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपीको गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य खबरें
11 अक्टूबर से आनंद विहार से मेरठ होते हुए वैष्णोदेवी जाएगी स्पेशल ट्रेन, फुल डिटेल्स
हथियार सप्लायरों की तलाश में NIA की मेरठ में छापेमारी, कैश, कागजात और मोबाइल सिम किए जब्त
मेरठ: आंदोलन कर रहे PVVNL के इंजीनियरों की मांगी गई जानकारी, हो सकती है कार्रवाई