मेरठ में एकतरफा आशिक ने तमंचे की नोक पर लड़की से बुलवाया आई लव यू, FIR
- वहीं मेरठ में शोहदों की हरकतों के कारण लड़कियों को सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. इन मनचलों को पुलिस को खौफ भी नहीं रहा.
मेरठ: यूपी के मेरठ से आए दिन क्राइम की खबरें आती रहती हैं. वहीं मेरठ में शोहदों की हरकतों के कारण लड़कियों को सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. इन मनचलों को पुलिस को खौफ भी नहीं रहा. मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र रहने वाली एक युवती को मोहल्ले का ही युवक काफी समय से परेशान कर रहा था. घर से निकलते ही उसके पीछे लग जाता है. इसकी शिकायत उसके परिजन की थी. वहीं अगले दिन वह शाम को दुकान सामान लेने जा रही थी तभी वह लड़का सामने से आ गया.
युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा और उससे छेड़छाड़ की तो धमकी देने लगा. युवक ने उसके तमंचा लगा दिया और आइ लव यू बोलने के लिए कहा. इस हरकत से लड़की काफी डर गई और किसी तरह वहां से भाग कर घर आई और अपने भाई को इस बात की जानकारी दी. लड़की का भाई जब उस लड़के के पास गया तो दोनों की बीच जमकर लड़ाई हुई. किसी तरह पड़ोसियों ने उसे बचाया. उसके बात पीड़िता ने पुलिस में शिकायत लिखवाई. उसने उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया.
बिहार: पंचायत चुनाव के दौरान शराब तस्करी पर रोक की तैयारी, पुलिस और मद्य निषेध विभाग का खास प्लान
मेरठ कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति कि युवक युवती को परेशान कर रहा है. शनिवार को युवती घर के बाहर खड़ी थी, जिससे छेड़छाड़ कर दी. उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.सीओ ने बताया कि युवक पर छेड़छाड़ तो लड़की के स्वजन पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है.