मस्जिद में अवैध निर्माण को रोकने गई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, SP ने खदेड़ी भीड़

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Jun 2021, 2:43 PM IST
  • मेरठ के सोतीगंज में मस्जिद में अवैध निर्माण को रोकने पहुंची पुलिस के साथ अभद्रता की गई. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की गई. एसपी सिटी ने सख्त एक्शन लेते हुए भीड़ को मौके से खदेड़ा और माहौल को शांत कराया.
मेरठ में अवैध निर्माण रुकवाने गई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई.

मेरठ. मेरठ के सोतीगंज में पुलिस के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. पुलिस मस्जिद में चल रहे अवैध निर्माण को रोकने पहुंची थी लेकिन लोगों ने वहां धक्का-मुक्की शुरू कर दी. जिससे इलाके का माहौल गरमा गया. हालात पर काबू पाने के लिए एसपी सिटी को लाठियां फटकारनी पड़ी. जिसके बाद भीड़ को मौके से हटाया गया.

पुलिस ने मस्जिद में चल रहे अवैध निर्माण के काम को रुकवा दिया है. साथ ही पांच लोगों को अरेस्ट भी किया है. दिल्ली रोड के पास मस्जिद में कैंट बोर्ड की अनुमति के बिना अवैध निर्माण किया जा रहा था. कैंट बोर्ड ने पुलिस से की थी. बोर्ड के अवर अभियंता अवधेश का कहना है कि 12 दिन पहले बोर्ड पदाधिकारियों ने निर्माण कार्य रोक दिया था लेकिन धार्मिक स्थल को ढक कर अंदर निर्माण काम चालू था.  

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के कोर्स में बदलाव, CM योगी की किताब हठयोग पढेंगे छात्र

शिकायत के बाद जब पुलिस निर्माण कार्य रुकवाने पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी. भीड़ ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए उनसे अभद्रता की. पुलिस के समझाने के बावजूद धक्का-मुक्की शुरू हो गई. एसपी सिटी विनीत भटनागर फोर्स के साथ पहुंचे और सख्त एक्शन लेते हुए भीड़ को फटकारने के लिए लाठियों का इस्तेमाल किया. वहीं निर्माण कार्य में लगे पांच लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. 

UP में आज 6 और जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त, 600 से कम मामले आने पर मिली ढ़ील 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें