मेरठ नगर निगम की बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति, गृहकर वसूल कर पाने में नाकामयाब
- मेरठ नगर निगम को इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि नगर निगम महकमा गृहकर वसूली नहीं कर पा रहा है. अगर मार्च से पहले गृहकर वसूली पूरी ना हुई तो निगम की आर्थिक स्थिति बिगड़ने तय है.
_1607005617759_1607005623228.jpg)
मेरठ.मेरठ नगर निगम को इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि नगर निगम महकमा गृहकर वसूली नहीं कर पा रहा है. अगर मार्च से पहले गृहकर वसूली पूरी ना हुई तो निगम की आर्थिक स्थिति बिगड़ने तय है. जिसका असर अगले वित्तीय वर्ष में विकास कार्यों पर पड़ेगा. क्योंकि गृहकर ही निगम की आय का प्रमुख स्रोत है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2020-21 में नगर निगम को गृहकर का लक्ष्य लगभग 49 करोड़ रुपये हैं. जिसके सापेक्ष 50 फीसद भी गृहकर वसूली नहीं हुई है. जबकि वित्तीय वर्ष के चार महीने ही शेष हैं. अर्थात नगर निगम अधिकारियों के पास समय बहुत कम है.
मेरठ : साइकिल से पेट्रोलिंग करेंगे बिजलीकर्मी, दूर करेंगे समस्याएं
वहीं, अधिकारी इसका जिम्मेदार कोरोना को मान रहे हैं. कर विभाग की ओर से बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की गई है. नगर आयुक्त मनीष बंसल ने कर निर्धारण अधिकारियों व कर अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह गृहकर वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम करें. हालांकि अभी कैंपों का आयोजन शुरू नहीं हुआ है. बता दें, नवंबर महीने की समीक्षा में गृहकर वसूली अत्यधिक कम पायी गई है. जिसे लेकर नगर आयुक्त मनीष बंसल ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
अन्य खबरें
मेरठ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 132 नए संक्रमित, पांच की मौत
पेट्रोल डीजल आज 3 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर में बढ़े दाम