मेरठ: मुस्लिम परिवार ने शिव मंदिर के नाम पर जमीन का वसीयतनामा कर पेश की मिसाल
- दिवाली के मौके पर मेरठ में एक मुस्लिम परिवार ने अपनी पुस्तैनी जमीन का वसीयतनामा शिव मंदिर के नाम पर कर सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है. बॉलीवुड एक्टर कासिफ अली के परिवार ने मंदिर निर्माण में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

मेरठ. मेरठ में दिवाली के मौके पर एक मुस्लिम परिवार ने अपनी पुस्तैनी जमीन का वसीयतनामा शिव मंदिर के नाम पर कर सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है. साथ ही भगवान शिव के मंदिर निर्माण के लिए बॉलीवुड एक्टर कासिफ अली के परिवार ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. शिव मंदिर निर्माण के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है.
कासिफ अली ने बताया कि साल 1976 में उनके दादा कासिम अली ने इंद्रानगर प्रथम ब्रह्मपुरी में स्थित 200 गज जमीन को मौखिक रूप से शिव मंदिर के नाम पर की थी. उनके निधन के बाद कासिफ अली के चाचा हाजी आसिम अली ने दिवाली के अवसर पर इस जमीन का वसीयतनामा शिव मंदिर के नाम पर किया. परिवार के इस पहल से शहर के सभी लोग हाजी आसिम अली और परिवार की सरहाना कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि इस परिवार ने शहर में मिसाल कायम की है.
मेरठ: दीपावली के मौके पर बीजेपी नेता ने की फायरिंग, वीडियो वायरल, केस दर्ज
शाहनत्थन निवासी हाजी आसिम अली ने बताया कि इस पहल से समाज में भाईचारे का संदेश जाएगा. शिव मंदिर निर्माण शामिल लोगों ने परिवार की काफी सरहाना की है. कासिफ अली ने बताया कि उनके दादा ने कुछ जमीन मस्जिद के भी नाम की है.
मेरठ: हैकर्स बना रहे बैंकों की फर्जी वेबसाइट, एसबीआई ने ट्वीट कर किया सावधान
कासिफ अली के दादा ने मौखिक रूप से जमीन दे दी थी. इस जमीन पर शिव मंदिर का निर्माण 25 साल पहले हो गया था, अब दिवाली के अवसर पर परिवार ने शिव मंदिर के नाम पर वसीयतनामा किया है.
अन्य खबरें
हर्रा गांव में गोकशी पर आक्रोशित लोगों का हंगामा, सड़क जाम
मेरठ सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार बढ़ी चांदी की गति हुई धीमी, आज का मंडी भाव
मेरठ: दीपावली के मौके पर बीजेपी नेता ने की फायरिंग, वीडियो वायरल, केस दर्ज
मेरठ: हैकर्स बना रहे बैंकों की फर्जी वेबसाइट, एसबीआई ने ट्वीट कर किया सावधान