मेरठ: अपरहण, हत्या, फिर युवती के शव को जलाकर फेंका गंगा में, 3 गिरफ्तार

Somya Sri, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 2:30 PM IST
  • मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर करमचंद पुर निवासी एक युवती को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गयी. फिर उसका शव जलाकर गंगा में फेंक दिया गया. युवती कुछ दिन पहले ही अपने घर से लापता हो गयी थी. छानबीन के बाद इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि हत्या किस कारण से हुई इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
मेरठ: अपरहण, हत्या, फिर युवती के शव को जलाकर फेंका गंगा में, 3 गिरफ्तार (प्रतिकात्मक फोटो)

मेरठ: मेरठ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. मेरठ में एक युवती को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी गयी. फिर उसका शव जलाकर गंगा में फेंक दिया गया. युवती कुछ दिन पहले ही अपने घर से लापता हो गयी थी. छानबीन के बाद इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है. फिलहाल पुलिस गंगा में शव को तलाशने में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर करमचंद पुर निवासी एक युवती पिछले दिनों घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने एसएसपी से युवती की तलाश के लिए गुहार लगाई. मंगलवार को एसएसपी के निर्देश पर ही पुलिस की गश्ती ने छापेमारी की. जिसके बाद तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया. युवकों से पूछताछ के बाद पता चला कि युवती के अपहरण के बाद उन तीनों ने ही हत्या कर दी. वहीं युवकों ने पुलिस को बताया कि सबूत मिटाने के लिए युवती का शव भी जला दिया गया और उसे गंगा में फेंक दिया.

Video: राजकुमार-पत्रलेखा को देख इस दुल्हन ने भी भरी दूल्हे की मांग,फिर लगाया गले

पुलिस के मुताबिक तीनों युवकों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में सर्च अभियान कर युवती का शव तलाशने में जुटी है. हालांकि हत्या किस कारण से हुई इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से हत्या के पीछे का कारण पूछ रही है. बता दें कि इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें