मेरठ पुलिस ने दो चेन स्नैचरों को किया गिरफ्तार
- मेरठ.अब तक कई स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम गिरफ्तारी के बाद कई लूट और स्नैचिंग की घटनाओं का हुआ खुलासा,

मेरठ में लगातार बढ़ रही लूट व स्नैचिंग की घटनाओं को देखते हुए मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने गुरुवार चेकिंग अभियान चलाया.
चेकिंग अभियान के तहत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद दोनों ने लूट की कई घटनाओं का खुलासा किया.
मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में हाल ही में एक मोबाइल स्नैचिंग की घटना हुई थी. उस घटना के दो आरोपियों को एक 315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस व एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों ने कई जगह स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है. आरोपियों ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए यह काम करते हैं. आरोपियों के पास से कई सोने की चेन व मोबाइल बरामद किया गया.
दोनों आरोपियों पर पहले भी दर्जनों मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है.पुलिस इन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
अन्य खबरें
अब मेरठ के मज़दूर भी प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत ले पाएँगे लोन
मेरठ में मिनी लॉकडाउन में शराब के ठेके खोलने के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन
मेरठ: NIC में उद्योगों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष के भतीजे की मेरठ में सड़क दुर्घटना में मौत