मेरठ में वाहनों की चोरी कर OLX पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफश, 2 शातिर गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Fri, 18th Dec 2020, 10:26 AM IST
  • मेरठ में चोरी के वाहनों को ओएलएक्स पर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया. मेरठ पुलिस ने 2 शातिरों को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि वाहनों की चोरी करने के बाद उसका नंबर बदल कर ओएलएक्स पर फर्जी नाम पते की आईडी तैयार बेचते थे. 
चोरी के वाहनों को ओएलएक्स पर बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

मेरठ. यूपी के मेरठ में चोरी के वाहनों को ओएलएक्स पर बेचने वाले गिरोह का मेरठ पुलिस  ने पर्दाफाश कर गुरुवार को 2 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने बतााया कि चोरी के वाहन का विज्ञापन ओएलएक्स पर देकर ग्राहक को बेच देते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों का नाम दानिश और अब्दुल्ला है.

गुरुवार दोपहर थाना नौचन्दी की पुलिस सेंट्रल मार्केट चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी, उसी दौरान दो लोग तेज स्पीड में बाइक पर आते दिखे. पुलिस ने  बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन तेज स्पीड से वहां से भागने लगे. पुलिस ने बाइक सवार आरोपियों का पीछा किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 

पेट्रोल डीजल आज 18 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, मेरठ में नहीं बढ़े दाम

पुलिस गिरफ्त में आने के बाद दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के वाहनों को ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर ग्राहक को बेचते हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वाहनों की चोरी करने के बाद उसका नंबर बदल कर ओएलएक्स पर फर्जी नाम पते की आईडी तैयार कर विज्ञापन देते थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी दानिश और अब्दुल्ला है, उनसे पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है. 

सावधान! मेरठ में महिला चोर गैंग एक्टिव, पलक झपकते ही कर देंगी सामान गायब

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें