मेरठ: युवक का आरोप सट्टेबाजी की शिकायत करने पर पुलिस ने शरीर से जबरन खून निकला
- आरोप है किया पुलिस वालों ने रिक्शा चालक को आधी रात में घर उठा ले गए और अस्पताल में जबरदस्ती रिक्शा चालक का कसूर इतना था, की उसने सटोरियों और सट्टे के अड्डे कि पुलिस स्टेशन में कर आया था.

मेरठ: आपने पुलिस को खून देते तो कई बार सुना होगा लेकिन जबरदस्ती किसी का खून लेते सुना है, जी हां मेरठ लालकुर्ती थाना क्षेत्र के कसेरूखेड़ा में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. आरोप है किया पुलिस वालों ने रिक्शा चालक को आधी रात में घर से उठाकर अस्पताल ले गए. रिक्शा चालक का कसूर सिर्फ इतना था, कि उसने सटोरियों और सट्टे के अड्डे की शिकायत पुलिस स्टेशन में कर दी थी. कसेरूखेड़ा निवासी अजय कुमार उर्फ सन्नी ने मंगलवार को लालकुर्ती थाना जाकर यह शिकायत दर्ज कराई की कुछ लोग उसके घर के आगे सट्टा खेलते हैं और वहां अड्डा भी बाना रखा है.
पीड़ित अजय के मुताबिक, कुछ लोग उसके घर के सामने सट्टा खेलते हैं. वह उनका विरोध करता है. पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन सटोरियों पर कार्रवाई नहीं हुई. सटोरियों ने उसके साथ कई बार मारपीट की. अजय के अनुसार, पिछले दिनों लालकुर्ती थाने की पुलिस रात करीब 12 बजे उसे घर से उठाकर ले गई. जिला अस्पताल में उसका जबरन ज्यादा खून निकलवा दिया और फिर उसे साइको मरीज बताया गया.
मेरठ: घर के बाहर से बच्चा हुआ लापता, तीन घंटे बाद खेत में हाथ-पैर बंधे हुआ बरामद
अजय का कहना है कि सटोरियों की मारपीट और पुलिस की करतूत के बारे में वह कई जगह शिकायत कर चुका है, लेकिन हर कोई उसको साइको बताकर कार्रवाई नहीं करता है. अजय ने कहा कि अगर उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह जल्द ही लखनऊ में जाकर मुख्यमंत्री से मिलेगा.
RLD के राष्ट्रीय सचिव मेरठ दौरे पर, पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
मामला प्रकाश में आने पर पुलिस आला अधिकारियों ने खून निकाले जाने की घटना पर कहा कि पीड़ित का आरोप है. बिना किसी दबाव के जांच कराकर अवश्य कर्रवाई की जाएगी. और सटोरियों और सट्टेबाजी के अड्डे के बारे में पता लगया जा रहा है.
अन्य खबरें
मेरठ: घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, परिवार में फैली दहशत
यूपी सरकार का फैसला, पांच करोड़ से हस्तिनापुर में बनेगा तेंदुआ रेस्क्यू केंद्र
UP में बैंक का बड़ा फैसला, पति निकला डिफाल्टर तो पत्नी को नहीं मिलेगा लोन