मेरठ पुलिस ने ला दी लोगों के चेहरों पर मुस्कान, 70 खोये मोबाइल लौटाए
- मेरठ में पुलिस ने 70 लोगों को उनके गुम हो चुके मोबाइल लौटाए. पुलिस सर्वलांस से मोबाइलों को खोज रही थी . पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम में लोगो उनके फोन को दिए गए.

मेरठ:शहर में सोमवार को पुलिस ने 70 लोगों को उनके गुम हो चुके मोबाइल लौटाएं हैं.अपने खोये हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी. मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया. वापस लौटाए गए इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये है.
जानकारी के मुताबिक एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मेरठ नगर व देहात क्षेत्र में जिन लोगों के मोबाइल गुम या चोरी हो रहे थे, उनकी जांच सर्विलांस सेल कर रही थी जिसके तहत सर्विलांस सेल के एक्सपट्र्स हर रोज खोये मोबाइलों की लोकेशन खोजने की कोशिश करते थे. उनकी मेहनत रंग लाई और आखिर धीरे-धीरे उन्हें सफलता हाथ लगने लगी. जिसके बाद कुछ ही दिनों में सर्विलांस सेल ने खोये हुए 70 मोबाइल वापस खोज निकाले.
सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह और एएसपी कैंट डॉ. ईरज राजा ने अपना मोबाइल खो चुके लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल लौटाए. मोबाइल वापस पाकर एडवोकेट संगीता सिंह, हापुड़ अड्डे के रिक्शा चालक शोएब, एमआईटी के छात्र अंशुल, सरधना के सोमपाल सिंह ने पुलिस से कहा कि वह मोबाइल मिलने की उम्मीदें छोड़ चुके थे.कार्यक्रम में कुछ पुलिसकर्मी, तहसीलकर्मी और शिक्षकों को भी उनके गुम हुए मोबाइल फोन लौटाए गए.
अन्य खबरें
किसानों से विवाद के चलते महरौली में 4 दिन बंद रहेगा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे काम
मेरठ में प्रिंटिंग प्रेस सील, गजरौला में किताबों की गिनती और बड़ौत में जांच जारी
70 करोड़ पहुंची डुप्लीकेट NCERT किताबों की वैल्यू, BJP नेता की तलाश में छापे
मेरठ पुलिस के डेयरी हटाओ अभियान का जोरदार विरोध, हंगामा, पांच गिरफ्तार