मेरठ पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, बीएड कॉलेज में नकली शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 10:18 AM IST
  • मेरठ पुलिस ने हाल ही में नकली शराब बनाने वालों का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, जानी में बीएड कालेज के अंदर मंसूरपुर की सर शादीलाल डिस्टलरी की नकली शराब तैयार की जाती थी. बता दें, एडीजी के आदेश पर मुजफ्फरनगर और मेरठ पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मेरठ पुलिस ने हाल ही में नकली शराब बनाने वालों का भंडाफोड़ किया है

मेरठ: मेरठ पुलिस ने हाल ही में नकली शराब बनाने वालों का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, जानी में बीएड कालेज के अंदर मंसूरपुर की सर शादीलाल डिस्टलरी की नकली शराब तैयार की जाती थी. बता दें, एडीजी के आदेश पर मुजफ्फरनगर और मेरठ पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पांच आरोपित ऐसे हैं, जो टैंकर से केमिकल निकालकर नकली शराब फैक्ट्री में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे. जानी थाना पुलिस ने इन पांचों तस्करों के कब्जे से टैंकर, दो लग्जरी गाडियां बरामद की गई हैं.

वहीं, पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि शराब के ठेके पर नकली शराब की पेटी 1500 रुपये की बेची जा रही थी, जबकि असली शराब की पेटी की कीमत 2800 रुपये है. एसएसपी अजय साहनी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पंचायत चुनाव के लिए यह शराब तैयार की जा रही थी. शराब के ठेकों पर आधी रकम में शराब सप्लाई हो रही थी. बता दें कि दो हफ्ते पहले कंकरखेड़ा और जानी पुलिस ने तेजवीर सिंह बीएड कॉलेज के अंदर से शराब फैक्ट्री पकड़ी थी.

फैक्ट्री से करीब सौ पेटी शराब बरामद की गई, जो देसी शराब के ठेकों पर सप्लाई होने वाली थी. पुलिस ने मौके से चौकीदार जाकिर, पीपला निवासी विकास, भमोरी कंकरखेड़ा के अमित, सरधना के सचिन, कानपुर के संजीव ठाकुर की पत्नी नीलम और मंसूरपुर के सोनू की पत्नी रेखा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें