मेरठ: परिवार के पलायन की चेतावनी से पुलिस ने लिया एक्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- मेरठ में आरोपियों की तरफ से लगातार धमकियां मिलने व दोषियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान ताराचंद ने अपने परिवार के साथ गांव से पलायन करने का मन बना लिया था.पलायन की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मुख्य आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित अक्खेपुर गांव में उपाध्याय समाज के एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार के लिए है. पुलिस ने परिवार के पलायन करने की चेतावनी मिलने के बाद एक्शन लिया. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है.अन्य आरोपी अभी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में पुलिस जुटी है.
मामला मेरठ के अक्खेपुर का है जहां पांच दिन पहले गांव निवासी ताराचंद के परिवार पर गांव के है कुछ दबंग लोगों ने घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला किया था. दबंगों के लिए इस हमले में ताराचंद के अलवा उसका पुत्र रोहित व पत्नी रामवती गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने उनकी तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया, लेकिन जानलेवा हमले की धारा पुलिस ने गायब कर दी.
मेरठ: बेटे के नाम को लेकर दंपत्ति में हुआ झगड़ा, थाने पहुंचा मामला
मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपी पक्ष ने पीड़ितों को धमकाया भी गया. आरोपियों की तरफ से लगातार धमकियां मिलने व दोषियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान ताराचंद ने अपने परिवार के साथ गांव से पलायन करने का मन बना लिया था. उन्होंने अपने घर के बाहर पलायन करने के पोस्टर भी चिपका दिए थे. ताराचंद के गांव से पलायन की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी ब्रिजेश कुमार ने खुद वहां पहुंचकर पीड़ित लोगों को पलायन न करने के लिए समझाया और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था.
मेरठ: परीक्षितगढ़ इलाके के जड़ौदा गांव में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम मौके पर
पुलिस के आश्वासन के बाद ताराचंद के परिवार ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गांव से पलायन कर जाने की चेतावनी दी थी. चेतावनी मिलने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने देर रात तक दबिश देकर मुख्य आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक महिला सहित अन्य तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बचे हुए हैं. पुलिस ने अरुण को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
अन्य खबरें
नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, थाने में की शिकायत तो दे रहे जान से मारने की धमकी
मेरठ: छात्रा हुई लापता, दूसरे समुदाय के युवक पर लगा आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शुगर मिल से भुगतान में देरी पर किसानों ने की ब्याज की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
बाइक बोट घोटाला, मेरठ सेक्टर के EOW ने एडिशनल डायरेक्टर का मकान किया कुर्क, फरार