नौकरी का झांसा देकर किया रेप, वीडियो बनाकर दे रहे जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 9:57 PM IST
  • मेरठ से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एक युवती ने कंकरखेड़ा गेस्ट हाउस में रेप करने और वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेल करने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला ने पुलिस ने तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामले में महिला ने पुलिस ने तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

मेरठ:मेरठ से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एक युवती ने कंकरखेड़ा गेस्ट हाउस में रेप करने और वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेल करने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला ने पुलिस ने तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला ने कंकरखेड़ा के एक प्रसिद्ध स्कूल के प्रबंधक व गेस्ट हाउस के मालिक सहित 3 लोगों पर दर्ज किया गया है. युवती ने आरोप लगाया है कि इन्होंने नौकरी लगाने के नाम पर छात्रा के साथ एक साल में कई बार रेप किया है.

इस मामले में पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की निवासी छात्रा के परिजन व हिंदू संगठन के मुख्य पदाधिकारी बलराज डूंगर के साथ दो दिन पहले कंकरखेड़ा थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर को तहरीर दी. इसमें कहा गया कि एक साल पहले कंकरखेड़ा के एक स्कूल के प्रबंधक व गेस्ट हाउस का मालिक देवेन्द्र नय्यर से छात्रा नौकरी के संबंध में मिली थी. तब उन्होंने स्कूल में चपरासी के पद पर नौकरी लगवाने का प्रलोभन देकर गेस्ट हाउस में नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक्स में पिलाकर दुष्कर्म किया. आरोप है कि उन्होंने इसकी वीडियो भी बनाया.

बाद में उसके दो साथी सुरेंद्र कोहली व सुनील ने कंकरखेड़ा गेस्ट हाउस में छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया. उन्होंने तहरीर में अन्य कई आरोप भी लगाए थे. जिसमें जान से मारने की धमकी और मुंह खोलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी देने का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है और साथ ही आरोपियों की धरपकड़ की कोशिशें तेज कर दी गई हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें