मेरठ : सलाखों के पीछे बन गए रिश्ते, बुजुर्ग कैदियों की देखभाल कर रहे युवा कैदी

Smart News Team, Last updated: Thu, 7th Jan 2021, 10:39 AM IST
अगर ये बुजुर्ग बंदी परिवार में होते तो उनके अपने परिवार के लोग सेवार करते, लेकिन अपराध की सजा सभी को अकेले ही काटनी होती है। ऐसे में इनको परिवारीजन तो मुहैया नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन जेल में ही कुछ बंदियों ने पिता ढूंढ लिए तो कुछ ने बेटे।
जिला जेल

मेरठ : सेंट्रल जेल में इन दिनों 1900 से ज्यादा बंदी हैं। इसमें से 100 से ज्यादा सजायाफ्ता बंदी ऐसे हैं, जिनकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है। अक्सर यह बंदी बीमार रहते हैं। किसी को डायबिटीज है तो किसी को दिल की बीमारी है। कुछ को सांस की समस्या है तो कुछ अन्य बीमारियों से परेशान हैं। जेल में ऐसे कैदियों की सेवा करने के लिए उनके अपने मौजूद नहीं रहते हैं। ऐसे में यहां बंद कुछ युवा बंदी है जिन्होंने उनकी सेवा का बीड़ा उठा रखा है।

ये युवा बंदी इन बुजुर्ग कैदियों को पिता की तरह सेवा करते नजर आते हैं। जेलर एसपी मिश्रा कहते हैं कि युवा बंदियों के सेवा करने से जेल में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अगर ये बुजुर्ग बंदी परिवार में होते तो उनके अपने परिवार के लोग सेवा करते, लेकिन अपराध की सजा सभी को अकेले ही काटनी होती है। ऐसे में इनको परिवारीजन तो मुहैया नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन जेल में ही कुछ बंदियों ने पिता ढूंढ लिए तो कुछ ने बेटे।

यूपी में सुपरवाइजरों और क्लर्कों की भर्ती का रास्ता साफ,2005 से अटकी थी भर्तियां

यहां पर बुजुर्ग बंदियों की देखभाल करने का जिम्मा सेंट्रल जेल के युवा बंदियों ने ले रखा है। वह इसे ईश्वरीय सेवा का हिस्सा मानते हैं। कहीं न कहीं अपने पापों के प्रायश्चित से भी जोड़कर देखते हैं। यह युवा बंदी बुजुर्गों की अस्पताल में देखभाल करते हैं। उन्हें समय पर दवाएं खिलाते हैं। इसके साथ ही इन बंदियों को जरूरत पड़ने पर अपने हाथों से उठाकर शौचालय कराने तक का काम करते हैं। उनके कपड़े धोने से लेकर बैरक तक खाना लाकर देने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। इस सेवा भाव को युवा बंदी अपने पिता और परिवार के अन्य बुजुर्गों की देखभाल से जोड़कर देखते हैं। जेलर एसपी मिश्रा कहते हैं इससे बंदियों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जो उन्हें किसी भी तरह के तनाव से दूर रखता है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें