लुटेरों ने बैंक कैशियर की पत्नी और बेटी को गन प्वाइंट पर रख की लाखों की लूट

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Jun 2021, 12:47 PM IST
मेरठ में दो नकाब पहने चोरों ने यूनियन बैंक के कैशियर के घर एलआईसी एजेंट बंद कर उनकी पत्नी और 4 माह की बच्ची को गन पॉइंट पर रखकर जेवरात सहित 8 हजार रुपए नगद ले गए. चोरों ने घर में चोरी से पहले बैंक कैशियर के घर के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली थी.
चोरों ने घर में चोरी करने से पहले घर के साथ पूरे कॉलोनी की रेकी किया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

मेरठ : मंगलवार की सुबह ग्रेटर पल्लवपुरम में दो लुटेरों ने बैंक कैशियर के घर जा कर अपने आप को एलआईसी का एजेंट बताकर उसकी पत्नी और 4 महीने की छोटी नवजात बच्ची को गन पॉइंट पर रख कर सोने के कड़े, 8 हजार कैश, महिला का मंगलसूत्र, कुंडल, मोबाइल फोन सहित अन्य कई महंगे सामान लूट कर फरार हो गए. बैंक कैशियर सोनू ने चोरी की घटना का तहरीर पल्लवपुरम थाने में दिया है. स्थानीय थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने कहा कि चोरों ने जो फोन चोरी करके ले गए हैं. उसको सर्विलांस पर लगाया गया है. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है.

सोनू पाल यूनियन बैंक में कैशियर हैं. सोनू मूल रूप से रहने वाले कानपुर शहर के रहने वाले है. मंगलवार के दिन वह ऑफिस गए हुए थे. उनके किराए के घर पर पत्नी नेहा और एक 4 माह की बच्ची अकेली थी. तभी बाहर के गेट पर चोर एलआईसी एजेंट बनकर कोरियर देने आए हैं. जिसको लेने के लिए नेहा ने गेट खोल दिया. जिसके बाद दोनों चोर अंदर घुस गए और नेहा और बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर चोरी किया. चोरी के दौरान चोरों ने नेहा से मारपीट भी किया और साथ में कहा कि अगर दूसरे के घर में अधिक चोरी का माल मिलेगा तो वे लोग उसके आभूषण वापस लौटा देंगे.चोरों ने जाते समय नेहा को एक कमरे में बंद कर दिया.

पत्नी का हुआ सामूहिक बलात्कार तो पति ने बदनामी के डर से खाया जहर, केस दर्ज

लुटेरों ने बैंक कैशियर के घर लूट से पहले उस के घर सहित पूरे कॉलोनी के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली थी. लुटेरों को सब पता था. कि बैंक कैशियर सोनू कब ऑफिस जाते है. उसके घर में उसकी पत्नी के अलावा एक चार माह की बच्ची है. साथ ही रवि के घर के ऊपर दुबे जी का घर है. ग्रेटर पल्लवपुरम के सोसायटी अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि पूरी कॉलोनी असुरक्षित है. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा अच्छे क्वालिटी न होने की वजह से चोरों की पहचान करना कठिन हो गया है.

वायरल खबर पर नीति आयोग का खंडन- कोविडशील्ड की सिर्फ एक डोज काफी नहीं

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें