मेरठ: संजय वन में बनेगा स्मृति वन, कोरोना में अपनों को खोने की याद में होगा पौधारोपण

Smart News Team, Last updated: Tue, 22nd Jun 2021, 12:49 PM IST
  • मेरठ की दिल्ली रोड पर स्थित संजय में स्मृति वन बनाया जा रहा है. गुरुवार को स्मृति वन की स्थापना होगी. डीएफओ की पहल से बनाए जा रहे इस स्मृति वन में कोरोना महामारी के दौरान अपनों के खो देने वाले की याद में पौधारोपण किया जाएगा.
मेरठ में संजय वन में बनेगा स्मृति वन, अपने की याद में लगाए जाएगे पौधे.( सांकेतिक फोटो )

मेरठ: मेरठ के जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने एक सराहनीय पहल शुरू की है. शहर के दिल्ली रोड स्थित संजय वन में गुरुवार को स्मृति वन की स्थापना की जाएगी. सोमवार की देर शाम हुई बैठक में डीएफओ राजेश कुमार ने डीएम के. बालाजी के साथ अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. स्मृति वन में कोरोना काल के दौरान अपनों को छोड़ कर चले गए लोगों की याद में पौधे लगाए जाएंगे. कोरोना योद्धाओं के परिजनों को सहजन का पौधा दिया जाएगा.

कोरोना महामारी ने लाखों अपनों को अपनों से छीन लिया है. प्रशासन और वन विभाग की टीम आओ रोपें- अच्छे पौधे अभियान के तहत उन्ही लोगों की याद में स्मृति वन बना रहा है. डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि हमारा मकसद कोरोना में अपने खो बैठे लोगों को अपने को याद करने का मौका होगा. अपनों की यादों के सहारे लोग पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधे लगा सकते हैं. विभाग ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कराने की अपील की है.

कोरोना के दूसरी लहर में अपनों ने कई बुजुर्गों को घर से निकाला, मौत

मेरठ: मेरठ के जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने एक सराहनीय पहल शुरू की है. शहर के दिल्ली रोड स्थित संजय वन में गुरुवार को स्मृति वन की स्थापना की जाएगी. सोमवार की देर शाम हुई बैठक में डीएफओ राजेश कुमार ने डीएम के. बालाजी के साथ अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. स्मृति वन में कोरोना काल के दौरान अपनों को छोड़ कर चले गए लोगों की याद में पौधे लगाए जाएंगे. कोरोना योद्धाओं के परिजनों को सहजन का पौधा दिया जाएगा.

कोरोना महामारी ने लाखों अपनों को अपनों से छीन लिया है. प्रशासन और वन विभाग की टीम आओ रोपें- अच्छे पौधे अभियान के तहत उन्ही लोगों की याद में स्मृति वन बना रहा है. डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि हमारा मकसद कोरोना में अपने खो बैठे लोगों को अपने को याद करने का मौका होगा. अपनों की यादों के सहारे लोग पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पौधे लगा सकते हैं. विभाग ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कराने की अपील की है.

कोरोना के दूसरी लहर में अपनों ने कई बुजुर्गों को घर से निकाला, मौत|#+|

वन विभाग जल्द एनजीओ एनवायरमेंट क्लब के साथ मिलकर मेरी गुठली मेरा पेड़ मुहिम चलाएगा. स्मृति वन में पौधों के साथ ही नाम पट्टिका व ट्री गार्ड भी लगाया जाएगा. पौधों की सही देखभाल की जाएगी. यही नहीं, डीएफओ एक और पहल करने जा रहे हैं. कोरोना काल में जिन योद्धाओं ने अपनी जान गंवाई है, उनके स्वजनों को सहजन का पौधा रोपने के लिए दिया जाएगा. यह पौधे वहीं लगाए जाएंगे, जहां वे कार्य करते थे. सहजन का पौधा इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि उसके हर भाग का महत्व है. जड़ से लेकर पत्ते तक किसी न किसी रोग को दूर करने में लाभकारी है. इस उद्देश्य के लिए कोरोना योद्धाओं की सूची भी तैयार की जा रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें