तीसरा निकाह कर रहे व्यक्ति के रस्म में पहुंची दूसरी पत्नी, जमकर हुआ हंगामा
मेरठ : मेरठ शहर के लिसाड़ीगेट थाना इलाके में दूसरी पत्नी होने के बावजूद तीसरी निकाह कर रहे व्यक्ति की दूसरी पत्नी बीच निकाह में पहुंच गई. अपने पति को तीसरा निकाह करता देख दूसरी पत्नी ने जमकर बवाल काटा. अपने पति को खूब बुरा भला कहा. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी व्यक्ति वसीम वहां से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के पिता और तीसरी दुल्हन के पिता को हिरासत में लिया.
हंगामा कर रही दूसरी पत्नी रेशमा का आज से चार साल पहले इस्लामाबाद की रहने वाले वसीम के साथ निकाह हुआ था. निकाह के कुछ दिनों बाद ही दोनों पति और पत्नी के बीच घरेलू विवाद होने लगे. जिस वजह से आए दिन वसीम अपनी दूसरी पत्नी रेशमा को पीटता रहता था. रेशमा ने इस मारपीट के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए वसीम के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज करवा दिया. साथ ही अपना ससुराल छोड़कर रेशमा अपनी मां के घर रहने लगी.
गर्लफ्रेंड से दोस्त की नजदीकियों ने युवक को बनाया अपराधी, रच डाली हत्या की साजिश
आरोपी वसीम और रेशमा का केस कोर्ट में चल रहा था. इसी बीच वसीम ने बिना अपनी दूसरी पत्नी को सूचना दिए बगैर अपने तीसरे निकाह में जुट गया. वसीम को तीसरे निकाह के लिए अलकमा नाम की लड़की भी मिल गई. जिससे वह शादी कर रहा था. इस बात की सूचना उसकी दूसरी पत्नी रेशमा को चल गया. रेशमा बीच निकाह में पहुंचकर. तीसरी शादी को रुकवा दिया. अंत में पुलिस के डर से आरोपी वसीम वहां से फरार हो गया.
अन्य खबरें
LJP में टूट पर JDU ने ली चिराग पासवान की चुटकी, बिना मेहनत मिला पद पचता नहीं है
पटना के दुल्हिन बाजार में अनियंत्रित वाहन ने 5 लोगों को रौंदा, एक की मौत
अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट पर घोटाले का आरोप, 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में खरीदी
नीतीश का चिराग को करारा जवाब, बागी MP बोले- पशुपति पारस को मंत्री बनाएं मोदी