विधायक सोमेंद्र तोमर ने शहीद स्मारकों के सौन्दर्यकरण और जीर्णोद्धार की मांग की
- मेरठ दक्षिण विधायक के सोमेंद्र तोमर ने लखनऊ में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मुलाकात की. इस मुलाकात में विधायक ने मेरठ के स्थित शहीद स्मारकों के सौन्दर्यकरण और जीर्णोद्धार की मांग की. साथ ही उन्होंने मांग रखी कि शहीद धन सिंह कोतवाल गुर्जर के नाम से नाट्यों का मंचन कराया जाए.

मेरठ- मेरठ दक्षिण विधायक के सोमेंद्र तोमर ने लखनऊ में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मुलाकात की. इस मुलाकात में विधायक ने मेरठ के स्थित शहीद स्मारकों के सौन्दर्यकरण और जीर्णोद्धार की मांग की. साथ ही उन्होंने मांग रखी कि शहीद धन सिंह कोतवाल गुर्जर के नाम से नाट्यों का मंचन कराया जाए.
इस मुलाकात में स्थानीय विधायक ने प्रमुख पर्यटन सचिव को जानकारी दी कि गांव गगोल, पांचली खुर्द व सरधना तहसील स्थित भमोरी क्रांतिकारी घटनाओं में शहीद हुए शहीदों के लिए लोगों के बीच विख्यात है. मगर, इन जगहों पर स्थित शहीद स्मारकों की स्थिति काफी खराब है. इस बाबत स्थानीय लोग व्यक्तिगत रूप से मिलकर लगातार जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराने की मांग कर रहे है.
मेरठ कॉलेज की छात्रा BJP विधायक के पास पहुंची, प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई
बताते चलें कि 1857 क्रांति के दौरान गांव गगोल के नौ लोगों को दशहरे के दिन फांसी दे दी गई थी और पूरे गांव को बर्बाद कर दिया गया था. उसके बाद से आज भी इस गांव के लोग दशहरा नहीं मनाते हैं. प्रमुख पर्यटन सचिव से मुलाकात के बाद विधायक तोमर ने भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक डॉक्टर दिनेश चंद्र से मुलाकात की. इस दौरान संस्कृति विभाग के विशेष सचिव डॉक्टर दिनेश चंद भी मौजूद रहे. विधायक ने 1857 क्रांति के जनक अमर शहीद धन सिंह कोतवाल गुर्जर के नाम से नाट्यों का मंचन कराने की मांग की. ताकि, आने वाली पीढ़ियों को उनसे प्रेरणा मिले.
मेरठ सर्राफा बाजार में सोना पड़ा सुस्त चांदी की रफ्तार थमी, मंडी रेट
कोरोना वैक्सीन बर्बादी में लखनऊ और अयोध्या टॉप पर, PM मोदी ने जताई चिंता
शातिर कबाड़ी से दोस्ती कर करते थे मौजमस्ती, डीजीपी ने तीनों पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर
मेरठ: 5 सालों तक सौतेली बेटी का रेप करता रहा हैवानी पिता, चाइल्ड लाइन ने किया खुलासा
मेरठ : SSP ऑफिस के बाहर महिलाओं ने युवक की जमकर की पिटाई, जानें क्यों
अन्य खबरें
मेरठ: 5 सालों तक सौतेली बेटी का रेप करता रहा हैवानी पिता, चाइल्ड लाइन ने किया खुलासा
मेरठ : SSP ऑफिस के बाहर महिलाओं ने युवक की जमकर की पिटाई, जानें क्यों
मेरठ सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आई भारी कमी, आज का मंडी भाव
मेरठ में अखिलेश यादव की आज बड़ी जनसभा, करेंगे मिशन 2022 का आगाज