मेरठ: लापता छात्रा का पता बताने वालों को 25 हजार का मिलेगा इनाम, एसएसपी ने की घोषणा
- मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कुलंजन गांव में एक महीने पहले एक छात्रा लापता हो गयी थी. जिसकी सुराग अबतक पुलिस को हाथ नहीं लगी. अंत: एसएसपी ने छात्रा की जानकारी देने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी है.

मेरठ: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कुलंजन गांव में एक महीने पहले एक छात्रा लापता हो गयी थी. जिसकी सुराग अबतक पुलिस को हाथ नहीं लगी. अंत: एसएसपी ने छात्रा की जानकारी देने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि इतनी बड़ी इनामी राशि के कारण छात्रा से जुड़ी कुछ जानकारी तो उनके हाथ ज़रूर लगेगी.
दरअसल, मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कुलंजन गांव निवासी शाहिद खान ने 5 अगस्त को पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उसने बताया था कि उसकी बेटी इकरा शाम को 5:00 बजे घर से बाहर गई और उसके बाद वो लौटी ही नहीं. आसरा देखते देखते घरवाले उसे बाहर ढूंढने गए. लेकिन, इकरा नहीं मिली. रिश्तेदारों व सभी जान पहचान वालों के घर पर भी इकरा के बारे में उन्होंने पता किया पर उन्हें कोई सूचना अब नहीं मिली. जिसके बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और इकरा को ढूंढने के लिए छानबीन में जुट गई.
दर्दनाक हादसा: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार की भिड़ंत, 5 की मौत
हालांकि, एक महीने बीत जाने के बाद भी इकरा से जुड़ी कोई जानकारी पुलिस को हाथ नहीं लगी. जिसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने छात्रा की जानकारी देने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. इसके अलावा एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने यह आश्वासन भी दिया है कि जो छात्रा से जुड़ी जानकारी बताएंगे उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.
इस नंबर पर करें कॉल
मेरठ पुलिस ने निवेदन किया है कि अगर किसी को भी छात्रा के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो इन नंबरों पर कॉल करके सूचना दे सकते हैं. प्रभारी निरीक्षक थाना सरधना जनपद मेरठ मोबाइल नंबर-9454403996 विवेचक, उ0नि0थाना सरधना जनपद मेरठ मोबाइल नंबर-6397920517, 7300824441 पर सूचना दे सकते हैं.
अन्य खबरें
केंद्र सरकार दे रही उद्योग करने के लिए लोन और जमीन, मेरठ में आयोजित सेमिनार में दी जानकारी
दर्दनाक हादसा: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और कार की भिड़ंत, 5 की मौत