मेरठ: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कैंटर चालक को पीटा, गाड़ी का शीशा भी तोड़ा
- मेरठ के एल ब्लॉक चोकी पर कैंटर चालक को वाहन साइड में ना लगाने पर जमकर पिटाई कर दी. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने डंडे से मारकर वाहन का शीशा भी तोड़ दिया.

मेरठ. मेरठ में मंगलवार को एल ब्लॉक चौकी पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक कैंटर चालक की पिटाई कर दी. इस दौरान उसके कैंटर का शीशा भी तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि थाना नौचन्दी क्षेत्र के एल ब्लॉक चौकी पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक कैंटर चालक की जमकर पिटाई कर दी. चालक के पिटाई के साथ ही उसके कैंटर का शीशा भी तोड़ दिया.
पकड़ में आया BJP नेताओं का हत्यारोपी आशू जाट, पिस्टल लूट कर भागने की कोशिश
मेरठ में एस ब्लॉक चौकी के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कैंटर चालक को पीटा, गाड़ी का शीशा भी तोड़ा #Meerut pic.twitter.com/96fe1xBcNr
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) September 8, 2020
जानकारी के मुताबिक कैंटर का चालक नो एंट्री क्षेत्र में घुस गया था. इस पर वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उसे वाहन साइड लगाने के लिए कहा. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने डंडा मारकर उसके कैंटर का शीशा तोड़ दिया. चालक गुलफाम ने जब इसका विरोध किया तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.
बिल को लेकर शासन ने नहीं दिया आदेश तो कल कट जाएगी मेरठ में बुनकरों की बिजली
इस मामले में गुलफाम ने बताया कि 100 रुपये लेने के बाद उसे पहले आगे जाने दिया गया था. लेकिन आगे जाने पर चौकी के पास फैंटम के सिपाहियों ने उसे रोक लिया और बदसलूकी करने लगे. जिससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. इस दौरान वहां भीड़ भी जमा हो गई. इसके बाद पुलिसकर्मी ने भीड़ को भी दौड़ा लिया.
अन्य खबरें
बिल को लेकर शासन ने नहीं दिया आदेश तो कल कट जाएगी मेरठ में बुनकरों की बिजली
बस से मेरठ लाकर तस्करी कर रहे तोते वन विभाग ने पकड़े, ड्राइवर और कंडक्टर गिरफ्तार
कारोबारी संघ की बैठक मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के पास औद्योगिक क्षेत्र की मांग
मेरठ पुलिस के ऑपरेशन में 3 आर्म्स फैक्ट्री मिली, 140 अरेस्ट, 239 हथियार जब्त