मेरठ: कार में बैठा था चार्टर्ड एकाउंटेंट, CA समेत कार उठा ले गई ट्रैफिक पुलिस
- अपनी बिमार पत्नी को डॉक्टर पर दिखाने गये चार्टर्ड एकाउंटेंट की कार को मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने उठा लिया. चार्टर्ड एकाउंटेंट उस समय कार में ही बैठे थे. चार्टर्ड एकाउंटेंट ने इस घटना का वीडियो बना लिया. जो देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मेरठ: बीमार पत्नी को दिखाने आये एक चार्टर्ड एकाउंटेंट की कार को मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठा लिया. चार्टर्ड एकाउंटेंट उस समय अपनी कार में ही बैठा थे. वह चीखते रहे पर किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. इस पूरी घटना की उन्होंने वीडियो रिकार्ड कर लिया. पुलिस क्रेन से खीचकर गाड़ी को पुलिस लें गयी. पुलिस लाइन पहुंचकर उन्होंने हगांमा कर दिया. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने चार्टड अकाउंटेंट को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.
घटना बुधवार दोपहर की हैं जब चाणक्यपुरी निवासी विक्रांत त्यागी अपनी बिमार पत्नी को दिखाने के लिए कचहरी पुल स्थित डॉ कानन त्यागी के यहां गये थे. डॉ की सलाह पर कुछ जांच कराने के लिए वह बच्चा पार्क स्थित लैव पर गये थे. इसके लिए उन्होंने अपनी कार मैट्रो हास्पिटल के सामने खड़ी कर ली. विक्रांत के अनुसार इतने में आये ट्रैफिक पुलिस के जबानों ने नो पार्किंग में बोलकर क्रेंन लगाकर कार उठा ली. विक्रात ने काफी शोर किया पर किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. ट्रैफिक पुलिस कार को पुलिस लाइन लें आयी.
मेरठ: दुस्साहस! चौकी प्रभारी को बंधक बनाकर पीटा, वर्दी फाड़ी, 6 अरेस्ट
ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि कार सड़क पर खड़ी थी जिससे ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से उठा लिया और पुलिस लाइन लेकर चल दीं. क्रेन 200 मीटर ही चली होगी तभी कार का मालिक भागा हुआ आया और चलती कार में बैठ गया. वही वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण सज्ञान में आ गया हैं. मामले की जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेंगी.
मेरठ: कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 जुआरी को 52 हजार रुपये के साथ धरा
कया है नियम
नियम यह है कि कार में कोई व्यकित बैठा है तो ट्रैफिक पुलिस की क्रेंन उससे नहीं उठा सकती. ऐसे मौके पर पुलिस नो पार्किंग में कार होने पर हाथों हाथ चालान काट दिया जाएगा. क्रेन को सिर्फ उन्हीं कारों उठाने का आदेश है जो रास्ता बाधित कर रही हो.
अन्य खबरें
मेरठ: लाउडस्पीकर चलाने पर मंदिर सेवक की युवकों ने पिटाई, मामला दर्ज, आरोपी फरार
मेरठ: दुस्साहस! चौकी प्रभारी को बंधक बनाकर पीटा, वर्दी फाड़ी, 6 अरेस्ट
पत्नी पर शक में कोचिंग मालिक की हत्या, करवा चौथ पर आशिक से कराया सुहाग का मर्डर
BJP वेस्ट UP अध्यक्ष मोहित बेनीवाल की टीम का ऐलान, 31 में 8 मेरठ के भाजपा नेता