मेरठ: फौजी बनकर स्कूल के बच्चे से ठगी, लिए सवा लाख रुपये
- ओएलएक्स पर फौजी बनकर ट्रांसलेम एकेडमी के एक छात्र से सवा लाख रुपये ठगे. मामले की छानबीन साइबर सेल कर रही है. जांच में पता चला कि पहले भी तीन लोगों को इसी आईडी से शिकार बनाया गया हैं.

मेरठ. ओएलएक्स पर फौजी बनकर एक शख्स ने ट्रांसलेम एकेडमी के एक छात्र को ऑनलाइन माध्यम से ठग लिया है. जानकारी के अनुसार छात्र से सवा लाख रुपये ठगे गए. इस मामले की छानबीन साइबर सेल कर रही है. साइबर सेल की जांच में पता चला कि पहले भी तीन लोगों को इसी आईडी से शिकार बनाया गया हैं.
पीड़ित छात्र मोहम्मद फैसल मेरठ के शास्त्रीनगर में अपने रिश्तेदार के साथ रहता है. इसी जगह से वह ट्रांसलेम एकेडमी में पढ़ाई कर रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस को मोहम्मद फैसल ने बताया कि उसे 15 अगस्त के दिन ओएलएक्स के माध्यम से पता चला कि एक फौजी जवान अपना आईफोन बेच रहा है. ओएलएक्स खाता पर ठग ने फौजी की वर्दी में अपनी फोटो, कैंटीन और आईकार्ड की जानकारी दी थी.
कोरोना काल में मेरठ में नहीं निकले ताजिए, सूनी रही कर्बला
मोहम्मद फैसल को आईफोन पसंद आ गया. इसके बाद मोहम्मद फैसल और फौजी में बातचीत हुई. फौजी के रुप में ठग ने मोहम्मद फैसल से अपने पेटीएम अकाउंट में पैसे भेजने को कहा. मोहम्मद फैसल ने पहली बार में करीब साढ़े आठ हजार रुपये और दूसरी बार में 75 सौ रुपये उसके पेटीएम में ट्रांसफर कर दिया.
मेरठ का टॉप क्रिमिनल 50 हजार का इनामी दीपक सिद्धू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ठग ने तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए मोहम्मद फैसले से उसके फोन-पे अकाउंट की जानकारी मांगी. मोहम्मद फैसल ने जानकारी दे दी. इसके बाद मोहम्मद फैसल के खाते से सवा लाख रुपये ठगी के जरिए निकाल लिए गए. लेकिन, मोहम्मद फैसल को आईफोन की डिलीवरी नहीं हुई. डिलीवरी नहीं होने पर फैसल को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है. साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.
अन्य खबरें
कोरोना काल में मेरठ में नहीं निकले ताजिए, सूनी रही कर्बला
मेरठ में सोमवार को किसानों की भैंसा-बुग्गी रैली, पुलिस-प्रशासन तैनात
मेरठ में 55 घंटों के लॉकडाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरे अधिकारी
मेरठ: बाइक और ठेले की टक्कर को लेकर झड़प के बाद दो पक्षों में फायरिंग और पथराव