मेरठ: प्रेम प्रसंग के मामले में दो युवक गिरफ्तार, प्रेमिका और उसकी सहेली की ली थी जान

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Aug 2021, 3:02 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना थाना पुलिस ने रविवार को 2 युवकों को गिरफ्तार कर 2 लड़कियों के हत्या मामले में खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में शामिल कार को भी बरामद कर लिया है.
मेरठ: प्रेम प्रसंग के मामले में दो युवक गिरफ्तार, प्रेमिका और उसकी सहेली की ली थी जान( प्रतिकात्मक फोटो)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना थाना पुलिस ने रविवार को 2 युवकों को गिरफ्तार कर 2 लड़कियों के हत्या मामले में खुलासा करने का दावा किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि बीते 13 अगस्त को थाना सरधना क्षेत्र में नाले में दो महिलाओं के शव मिले थे जिनकी पहचान बदरूद्दीन नगर गांव की अफसाना और सीमापुरी दिल्ली की हिना के रूप में हुई थी. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नानू गाँव से रतौली जाने वाले रास्ते से नामजद आरोपी गौरव व आकाश शर्मा को सुबह गिरफ्तार किया गया.

जाँच में पता चल है कि दोनों लड़कियां रिश्तेदार थीं और नोएडा में नौकरी करतीं थीं. पुलिस ने जब दोनों लड़कियों के हत्यारों के बारे में पता लगाने की कोशिश की. जांच के दौरान पता चला कि अफसाना का गौरव त्यागी नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाला गौरव कर्ज में डूब गया था. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. अफसाना ने एक बार तो गौरव को थाने भिजवा दिया था. अफसाना से नाराज गौरव ने बदला लेने की ठान ली और उसने अपने दोस्त आकाश शर्मा के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली.

आंदोलन का सभी को अधिकार, लेकिन हिंसा का नहीं कोई स्थान- राजकुमार चाहर

पुलिस ने ये खुलासा किया कि गौरव अपने दोस्त आकाश शर्मा को लेकर अफसाना से मिलने के लिए मेरठ पहुंचा. अफसाना अपनी रिश्तेदार हिना के साथ थी. पहले तो गौरव और उसके दोस्त ने दोनों को कार में घंटों तक घुमाया. इसके बाद गौरव ने पहले हिना को गोली मारकर मौत की घाट उतार दिया. फिर घंटे भर बाद अपनी प्रेमिका अफसाना की भी गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी दोनों लड़कियों की हत्या कर शव को नाले में फेंककर और फरार हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में शामिल कार को भी बरामद कर लिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें